अमिताभ बच्चन अपने बीते दिनों की तस्वीरें खंगालकर उन्हें सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से साझा करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसकी कहानी काफी दिलचस्प है.
अमिताभ ने बताया है कि ये उनके पोर्टफोलियो की तस्वीर है, जिसे लेकर वे पहली बार फिल्मों में काम मांगने गए थे, लेकिन रिजेक्ट हो गए. अमिताभ ने लिखा है कि अब इस तस्वीर को देखकर उन्हें अपने रिजेक्शन पर हैरानी नहीं होती है. एक्टर ने ये तस्वीर 1968 की बताई है.
My application picture for a job in movies .. 1968.. no wonder I was rejected !!
बता दें, अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म 1969 में आई सात हिन्दुस्तानी थी. अपने कई इंटरव्यू में अमिताभ बता चुके हैं कि वे इस फिल्म के लिए कई बार रिजेक्ट हो चुके थे. साथ ही शुरुआती दिनों में उन्होंने काम पाने के लिए काफी संघर्ष किया.
अमिताभ बच्चन ने लिखा, बीमारी के बाद पता चला कौन है अपना
उन्होंने पिछले दिनों भी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपने लिए काम मांगा था. अमिताभ ने लिखा था, जॉब एप्लीकेशन, अमिताभ बच्चन, जन्म 11.10.1942 उम्र 76, फिल्मों का 49 सालों का अनुभव, 200 से ज्यादा फिल्में की, कद 6 फीट 2 इंच. कद के कारण कोई समस्या नहीं होगी.