scorecardresearch
 

पोलियो अभियान के बाद अब हेपेटाइटिस बी कैंपेन में जुटे बिग बी

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन हेपेटाइटिस बी वायरस (एचबीवी) के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और इस मुद्दे पर अवेयरनेस कैंपेन के प्रचार की रूपरेखा तय करेंगे.

Advertisement
X
Amitabh bachchan
Amitabh bachchan

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन हेपेटाइटिस बी वायरस (एचबीवी) के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और इस मुद्दे पर अवेयरनेस कैंपेन के प्रचार की रूपरेखा तय करेंगे.

Advertisement

अमिताभ बच्चन को हेपेटाइटिस बी कैंपेन के लिए का ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किया गया है. 72 साल के अमिताभ ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी भी दी है.

 

 

अमिताभ बच्चन ने सोमवार सुबह दिल्ली के लिए उड़ान भरी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, नए मिशन, हेपेटाइटिस बी के लिए जागरूकता अभियान की शुरुआत हो चुकी है. पोलियो और टीबी की तरह इस अभियान को भी आगे ले जाने की रूपरेखा पर अधिकारियों से मुलाकात होगी.'

अमिताभ बच्चन ने इससे पहले हेपेटाइटिस बी के वायरस के बारे में भी ट्वीट किया.

अमिताभ को 2005 में यूनेसेफ ने पोलियो मिटाओ अभि‍यान के लिए ग्लोबल एंबेस्डर के तौर पर अपने साथ जोड़ा था. अन्य कारकों के साथ-साथ उनके प्रचार अभियान ने भी देश को पोलियो मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई. अब वह हेपेटाइटिस बी के उन्मूलन अभियान से जुड़ गए हैं.

Advertisement

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement