केबीसी सीजन 11 में हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक्ट्रेस कंगना की खासी तारीफ की है. दरअसल एक कंटेस्टेंट से ऑडियो में एक सवाल पूछा गया जिसमें प्रतियोगी को अभिनेत्री की आवाज पहचाननी थी. इस ऑडियो में एक्ट्रेस कहती हैं - मुझे कई पार्टियों के ऑफर्स आते हैं. मेरे दादा भी एक बड़े राजनेता थे. लेकिन मैंने जानबूझकर इन ऑफर्स को नहीं स्वीकारा क्योंकि मैं ऐसा नहीं करना चाहती थी. मैं एक नेता नहीं बनना चाहती हूं. मैं फिल्मों में बने रहना चाहती हूं और फिल्ममेकर बनना मेरा मुख्य लक्ष्य है.
इस सवाल के ऑप्शन्स थे, कृति सेनन, अमीषा पटेल, कंगना रनौत और प्रीति जिंटा. इस सवाल का सही जवाब कंगना रनौत था. अमिताभ ने इस सवाल के बारे में बात करते हुए कंगना की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था, कंगना रनौत एक खूबसूरत और लोकप्रिय आर्टिस्ट हैं. उन्होंने कई अवॉर्ड्स जीते हैं जिनमें नेशनल अवॉर्ड्स और फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी शामिल हैं.
दोनों सितारे चल रहे हैं प्रोफेशनल लाइफ में बिजी
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना की पिछली फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी थी. इस फिल्म में उन्होंने लीड एक्टर के साथ-साथ डायरेक्टर की भूमिका भी निभाई थी. इस फिल्म में अंकिता लोखंडे और मोहम्मद जीशान आयूब भी दिखे थे. वे अब जयललिता की बायोपिक कर रही हैं. कंगना ने शेयर किया था कि वे इस फिल्म के लिए तमिल सीख रही हैं. ये फिल्म तमिल, हिंदी और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी.
वही अमिताभ शूजीत सरकार की गुलाबो सिताबो और रूमी जाफरी की चेहरे में काम कर रहे हैं. गुलाबो सिताबो में उनके को-स्टार आयुष्मान खुराना हैं वही चेहरे में उनके साथ इमरान हाशमी नजर आएंगे. इसके अलावा उनके पास अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रहास्त्र भी है. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन और मौनी रॉय काम कर रहे हैं.