माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बिग बी के फॉलोअर्स का आंकड़ा 1.9 करोड़ पहुंच गया है. फॉलोअर्स बनाने की इस दौड़ में महानायक अमिताभ बच्चन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (1.75 लाख), बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान (1.75 लाख), सुपरस्टार सलमान खान (1.58 लाख) और 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान (1.62 लाख) को पीछे छोड़ दिया है.
अमिताभ ने इतने ज्यादा फॉलोअर्स पाने और अपनी फिल्म 'सत्ता पे सत्ता' की रिलीज के 34 साल पूरे होने की खुशी पर जाहिर की.
उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, '1.9 करोड़ फॉलोअर्स पाने की खुशी में रीट्वीट कर रहा हूं. 'सत्ते पे सत्ता' के 34 साल पूरे होने की बात भूल गया. अमिताभ इस वक्त रिभू दासगुप्ता निर्देशित व सुजॉय घोष निर्मित 'टीई3एन' फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं.
dhanyavaad .. https://t.co/QV6x2IyLY2
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 22, 2016