बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के फॉलोअर्स की संख्या फेसबुक पर 2.1 करोड़ के पार पहुंच गई है. वह कहते हैं कि उनका उद्देश्य इसे 3 करोड़ करना है. अमिताभ (72) ने फॉलोअर्स की संख्या में इजाफा होने की खबर ट्विटर पर शेयर की.
T 1900 - FaceBook 21 MILLION ... !! Thank you all .. aiming for 30 MILLION now !! and then more .. !! YEAAAAHHHHHHHH !! BAAADOOOMBA !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 17, 2015
ट्विटर के अलावा अमिताभ के फेसबुक पेज पर भी काफी फॉलोवर्स हैं, बुधवार अमिताभ के फेसबुक के पेज पर को 2 करोड़ 10 लाख 10 हजार 750 'लाइक्स' देखे गए.
अमिताभ की हाल ही में रिलीज हुई 'पीकू' ने बॉक्स ऑफिस पर काफी उम्दा बिजनेस किया था. महानायक इन दिनों 'वजीर ' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ अभिनेता फरहान अख्तर भी हैं.
इनपुट: IANS