सोशल मीडिया पर एक्टिव मेगास्टार अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर फॉलोवर्स की संख्या 2.1 करोड़ हो गई है. उन्होंने इस मील के पत्थर तक पहुंचाने के लिए फैन्स और शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया और अब उनका लक्ष्य 2.5 करोड़ का आंकड़ा पार करने का है.
'शोले', 'दीवार' और 'पीके' जैसी हिट फिल्में दे चुके अमिताभ ने ट्विटर और अपने आधिकारिक ब्लॉग पर रविवार को यह खबर शेयर की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, '2.1 करोड़ फॉलोवर्स. इसके लिए सभी को धन्यवाद. 2.5 भी होगा!'
T 2263 - 21 MILLION !! followers .. thank you all for this .. 25 MILLION here we come !!! pic.twitter.com/btx87lqQP5
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 21, 2016
'पा' एक्टर ने कहा, 'मैं उत्साहित महसूस कर रहा हूं. यह नशे जैसा है. सभी को धन्यवाद.'
T 2263 - #AB21Million ... yohohohohohohohohohhhooooooo .. pic.twitter.com/D3PELeoG4N
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 21, 2016
अमिताभ बच्चन इस नए रिकॉर्ड के साथ शाहरुख खान (1.96 करोड़ फॉलोअर), सलमान खान (1.78 करोड़ फॉलोअर), आमिर खान (1.76 करोड़ फॉलोअर) और प्रियंका चोपड़ा (1.4 करोड़ फॉलोअर) से काफी आगे निकल गए हैं. बिग बी जल्दी ही 'टीई3एन' और 'पिंक' फिल्म में नजर आएंगे.