महानायक अमिताभ बच्चन फेसबुक पर 2.3 करोड़ लाइक मिलने से बहुत रोमांचित हैं. अमिताभ इस क्रम में सुपरस्टार सलमान खान से पीछे हैं. सलमान के फेसबुक पेज को 29,434,865 फैन्स ने लाइक किया है.
23,032,439 लाइक पाने वाले अमिताभ अभिनेता शाहरुख खान व आमिर खान से आगे हैं. अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, 'पांच फरवरी को अभिषेक के जन्मदिन पर फेसबुक पर 2.3 करोड़ फॉलोअर्स हो गए!'
T 2136 - On FaceBook 23 MILLION followers !! BAAADUMMBAAA ! 23 !! THATS 2+3=5 ..5TH OF FEB ..Abhisheks birthday ! pic.twitter.com/HeRdufoLam
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 5, 2016
अमिताभ हाल में बिजॉय नांबियार निर्देशित 'वजीर' फिल्म में नजर आए. उनकी अगली फिल्म 'टीई3एन' है, जिसमें विद्या बालन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं.