महानायक अमिताभ बच्चन को फिल्म के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए हृदयनाथ लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित सम्मानित किया गया है. अमिताभ बच्चन को यह पुरस्कार निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने दिया.
अमिताभ बच्चन को तीसरी बार यह पुरस्कार दिया गया है. पिछले वर्ष यह पुरस्कार प्रख्यात पाश्र्वगायिका आशा भोंसले को दिया गया था. वह पुरस्कार लेने अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ पहुंचे. अमिताभ बच्चन को यह पुरस्कार लता मंगेश्कर के हाथों से मिलना था, लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से वह नहीं पहुंच पाईं.
इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने कहा, 'अगली बार जब मैं ऐसे मंच पर आऊंगा तो मराठी में जरूर बात करूंगा.' उन्होंने आगे कहा, 'हमारे पड़ोसी देशों के पास सब कुछ है, लेकिन दो नायाब कुछ उनके पास नहीं है और वो है ताजमहल और लता मंगेश्कर. हिंदी सिनेमा ने अपने 100 साल पूरे कर लिए हैं और लता जी का उसमें 71 सालों का योगदान है और यह कोई छोटी बात नहीं है.'
उन्होंने कहा कि मुंबई ने उन्हें सबकुछ दिया और यह शहर उनके लिए खास है. हृदयेश आर्ट्स द्वारा आयोजित इस पुरस्कार समारोह का आयोजन 26 अकतूबर को मुंबई में किया गया.