एक तरफ जहां कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 के ऑडीशन्स चल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ मेकर्स ने रजिस्ट्रेशन्स रीओपन करने का फैसला किया है. ऐसा सिर्फ सोनी लिव यूजर्स के लिए किया गया है. सवालों के नए सेट की घोषणा 25 जून से लेकर 3 जुलाई तक की जाएगी. इस राउंड के बाद चुने गए कंटेस्टेंट्स को डिजिटल ऑडीशन के लिए इनवाइट किया जाएगा.
सोनी लिव ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें शो के होस्ट अमिताभ बच्चन रजिस्ट्रेशन के इस नए और खास मौके के बारे में बता रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि एक आखिरी मौका. कौन बनेगा करोड़पति 12 के रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे फिर एक बार 25 जून रात 9 बजे से सिर्फ सोनी लिव यूजर्स के लिए.
Ek aakhri mauka! #KBC12 registration shuru honge phir ek baar 25th June raat 9 baje se sirf #SonyLIV users ke liye.@SrBachchan @SonyTV pic.twitter.com/Zk1gYbiuJy
— sonyliv (@SonyLIV) June 21, 2020
वीडियो में अमिताभ बता रहे हैं, "जिस दरवाजे पर जाकर जिंदगी बदल जाती है, वो अक्सर बड़ा ही होता है. चाहे वो बड़े कॉलेज का दरवाजा हो या बड़ी कंपनी का, पर हाल ही में मुझे मिला है लाइफ बदलने वाला एक छोटा सा दरवाजा."
जब सुशांत ने सलमान संग किया था डांस, बिग बॉस के सेट पर की थी खूब मस्ती
फिल्म मिली में साथ दिखे थे अमिताभ-जया, एक्टर को याद आया पहला ड्रंक सीन
सोनी लिव यूजर्स को मिलेगा मौका
अमिताभ वीडियो में अपने मोबाइल फोन पर सोनी लिव एप्लीकेशन खोलते हुए कहते हैं, "इतना सा. यकीन नहीं कर रहे हैं ना? ये देखिए, ये है वो दरवाजा. सपनों का, एक नई दुनिया का, और इसके उस पार है, एक आखिरी मौका, कौन बनेगा करोड़पति में आने का, जिंदगी बदलने का. क्योंकि अब केवल सोनी लिव के उपभोक्ताओं के लिए होंगे मेरे सवाल और केबीसी रजिस्ट्रेशन."