scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन ने किया पेंशन लेने से इनकार, कहा- चैरिटी में लगा दो

1994 में शुरू किए गए यशभारती सम्मान को लेकर अखिलेश सरकार ने घोषणा की है कि इस अवॉर्ड से सम्मानित लोगों को अब 50,000 रुपये की मासिक पेंशन दी जाएगी.

Advertisement
X

1994 में शुरू किए गए यशभारती सम्मान को लेकर अखिलेश सरकार ने घोषणा की है कि इस अवॉर्ड से सम्मानित लोगों को अब 50,000 रुपये की मासिक पेंशन दी जाएगी. इस योजना का लाभ अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और अभिषेक बच्चन को मिलना भी था, लेकिन बिग बी ने पेंशन लेने से इनकार कर दिया है.

Advertisement

 एक बयान में बिग बी ने राज्य सरकार से गुजारिश की है कि उनके परिवार को दी जाने वाली इस कुल राशि को किसी चैरिटी के काम में बांट दिया जाए. इसके लिए वो मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अलग से एक चिट्ठी भी लिखेंगे.

यह सम्मान सिनेमा, कला, साहित्य या फिर खेल के क्षेत्र में खास योगदान के लिए उन हस्तियों को दिया जाता है जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं. अब तक लगभग 150 लोगों को यशभारती सम्मान दिया जा चुका है.

बच्चन परिवार में यह पुरस्कार पहले जाने-माने साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन को भी दिया गया था. पहले इस पुरस्कार की राशि 5 लाख रुपये थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 11 लाख रुपये कर दिया गया था. इसके साथ एक शॉल और प्रशस्ती पत्र भी दिया जाता है.

Advertisement

गायिका रेखा भारद्वाज, शास्त्रीय संगीत गायक राजन व साजन मिश्रा, कवि बेकल उत्साही, अरूणिमा सिन्हा, शूटर जीतू राय, कत्थक नृत्यांगना कुमकुम धार, गजल गायिका रीता गांगुली, अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और जिमी शेरगिल, गायक कैलाश खेर और अलका तोमर भी इस साल सम्मान पाने वालों की सूची में शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement