scorecardresearch
 

क्या है बच्चन? पहली बार अमिताभ ने बताया कैसे और क्यों मिला ये सरनेम

अमिताभ बच्चन इन दिनों फिल्म गुलाबो-सिताबो फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस बारे में बिग बी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी. अमिताभ ने इसके साथ पहली बार ये राज खोला कि उन्हें बच्चन सरनेम कहां से मिला.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

अमिताभ बच्चन इन दिनों फिल्म गुलाबो-सिताबो फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस बारे में बिग बी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी. अमिताभ ने इसके साथ पहली बार ये राज खोला कि उन्हें बच्चन सरनेम कहां से मिला.

अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में लिखा, "बच्चन शब्द कोई  'तखल्लुस' नहीं है. इसका मतलब कोई बचा हुआ, बचना और बचा हुआ भी नहीं है. ये किसी गोत्र, जाति को भी नहीं दर्शाता है."

अमिताभ ने लिखा, "बाबूजी का जन्म कायस्थ परिवार में हुआ और श्रीवास्तव सरनेम था. लेकिन वह जाति प्रथा के खिलाफ थे. बाबूजी ने अपने दर्द भरे तप को नाम दिया, 'बच्चन.' उन्होंने अपनी सारी कीर्ति, सारा जीवन इस नाम से जोड़ दिया."

View this post on Instagram

Mothers love when I returned home after my Coolie accident from Breach Candy Hospital

Advertisement

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

View this post on Instagram

Those wonderful days of young innocence an NO mobiles .. Mu Father with Shweta and Abhishek .. and the photographer yours truly

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

View this post on Instagram

How quickly they grow up .. and innocence turns to sense ..

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

अमिताभ के मुताबिक़, "उन्होंने (हरिवंश राय बच्चन) बच्चन को ही अपना उपनाम रख लिया. महान लेखक और शायर अक्सर अपने उपनाम रख लेते हैं. इस तरह 'बच्चन' मेरे पिता का उपनाम बन गया. फिर मेरा जन्म हुआ और मुझे स्कूल में दाखिल कराने का समय आया."

अमिताभ ने लिखा, "टीचर ने दाखिला फॉर्म में लिखने के लिए मेरा सरनेम पूछा तो मेरे मम्मी-पापा ने तुरंत आपस में बात की और फैसला लिया कि 'बच्चन' फैमिली का सरनेम होगा. इस तरह परिवार में सरनेम बच्चन चल पड़ा. यह हमारे साथ कायम और आगे भी रहेगा...मेरे पिता...मुझे बच्चन सरनेम के ऊपर बहुत गर्व है."

बता दें अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन हिंदी साहित्य के महान साहित्यकारों में से एक हैं.

Advertisement
Advertisement