scorecardresearch
 

जब दिवाली पर पटाखे से जला अमिताभ का हाथ, 2 महीने तक अंगूठा हिलाने में हुई दिक्कत

अमिताभ बच्चन ने अब दिवाली का एक किस्सा शेयर किया है. अमिताभ ने सोशल मीडिया पर बताया है कि कैसे एक बार उन्होंने पटाखे से अपना हाथ जला लिया था. वो अपने हाथ की परछाई से कोई ऑकृति बनाने की भी कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं. उनके मजेदार किस्से फैंस को काफी पसंद आते हैं. ये किस्से उन्हें अपने पसंदीदा कलाकार के और करीब आने में मदद करते हैं. अमिताभ बच्चन ने इस लॉकडाउन के बीच कई थ्रोबैक किस्से शेयर किए हैं जिसमें फैंस खासा दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

जब अमिताभ ने जलाया अपना हाथ

अमिताभ बच्चन ने अब दिवाली का एक किस्सा शेयर किया है. अमिताभ ने सोशल मीडिया पर बताया है कि कैसे एक बार उन्होंने पटाखे से अपना हाथ जला लिया था. वो लिखते हैं- उंगलियां बड़े पेचीदा अंदाज में तैयार की जाती हैं, इन उंगलियों को लगातार चलाना जरूरी होता है नहीं तो ये अकड़ जाएंगी. लेकिन मैंने एक बार दिवाली में पटाखे से अपना हाथ जला लिया था. मैं दो महीने तक अपने अंगूठे को इंडेक्स फिंगर तक भी नहीं ले जा पा रहा था. लेकिन जरा सोचिए जब ये उंगलियां ठीक होती हैं, तब क्या नहीं कर सकतीं. इस पोस्ट के साथ अमिताभ बच्चन ने अपनी हाथ की उंगलियों की फोटो भी शेयर की है. वो अपनी हाथ की परछाई से कोई आकृति बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Fingers ... of the hand .. the most difficult element of the human body to restructure technically .. they need movement continuously .. stop their movement and they shall become stiff .. I know .. blew my hand off with a Diwali bomb some years back .. took me 2 months to move my thumb to my index finger !! BUT look what they can do when in operation .. CREATIVITY !!!

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

अमिताभ बच्चन की डॉन के 42 साल, फिल्मफेयर अवॉर्ड लिए नूतन संग शेयर की फोटो

कोरोना: मदद में आगे सोनू सूद, होटल दिया, खाना दान किया, लोगों को घर भेजा

डॉन के 42 साल पूरे

कुछ दिन पहले अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म डॉन के 42 साल पूरे होने पर भी खुशी जाहिर की थी. उन यादों को ताजा करते हुए अमिताभ ने बताया था कि तब उन्हें डॉन के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया था. फोटो में अमिताभ नूतन के साथ नजर आईं जिन्हें भी उस साल फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया था. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल रही थी.

वर्फ फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन फिल्म गुलाबो सिताबो, चेहरे, झुंड में नजर आने वाले हैं. वो फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement