मेगास्टार अमिताभ बच्चन फिलहाल शूजीत सरकार द्वारा निर्मित अपनी आगामी फिल्म के लिए दिल्ली में शूटिंग कर रहे हैं. अमिताभ ने अपनी आगामी फिल्म के नाम का खुलासा करते हुए कहा है कि उनकी अगली फिल्म का नाम 'पिंक' है.
अमिताभ ने ट्वीट किया, 'इसका नाम 'पिंक' है. फिल्म की शूटिंग अब दिल्ली में हो रही है.'
T 2172 - It is 'PINK' .. ! the title of the film now on shoot in Delhi .. pic.twitter.com/rLpmQLkwZs
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 12, 2016
ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि शूजीत की फिल्म का नाम 'ईव' होगा . हालांकि, अमिताभ ने सभी अटकलों को इस सप्ताह अपने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के जरिए खारिज कर दिया था.
अमिताभ ने लिखा था, 'ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि शुजीत की फिल्म का नाम 'ईव' है, जो कि गलत है. अभी तक कोई नाम नहीं सोचा गया है, लेकिन हम जल्द ही इसका नाम सार्वजनिक कर देंगे. तब तक के लिए यह सिर्फ शूजीत की फिल्म है.'
यह फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बांग्ला निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी के निर्देशन में बन रही है.