scorecardresearch
 

क्यों शराब का प्रचार नहीं करते अमिताभ? बताई ये वजह

अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह शराब या धूम्रपान से संबंधित किसी उत्पाद का प्रचार इसलिए नहीं करते हैं, क्योंकि वह खुद भी इनका सेवन नहीं करते हैं. अमिताभ स्किन केयर, बेबी केयर, हेयर केयर कैटेगरी और कई प्रोड्क्ट्स को प्रमोट कर चुके हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

अमिताभ बच्चन इंडियन एड इंडस्ट्री का एक बड़ा चेहरा हैं. बिग बी कई जाने माने ब्रांड्स का चेहरा बन चुके हैं और अभी भी हैं लेकिन इस सुपरस्टार ने आज तक अपने करियर में कभी भी शराब का प्रचार नहीं किया. बिग ने हाल ही में खुद इस बात का खुलासा कि‍या है कि आखि‍र क्यों उन्होंने आज तक शराब का प्रचार नहीं किया.

अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह शराब या धूम्रपान से संबंधित किसी उत्पाद का प्रचार इसलिए नहीं करते हैं, क्योंकि वह खुद भी इनका सेवन नहीं करते हैं. अमिताभ स्किन केयर, बेबी केयर, हेयर केयर कैटेगरी और कई प्रोड्क्ट्स को प्रमोट कर चुके हैं.

अमिताभ बच्चन ने लिखा, बीमारी के बाद पता चला कौन है अपना

यह पूछे जाने पर किसी खास ब्रांड का प्रचार वह किस आधार पर करते हैं तो उन्होंने कहा, 'अगर प्रोडक्ट को मैं पसंद करता हूं या इस्तेमाल करता हूं, तो मैं उसको प्रमोट करूंगा. लेकिन, मैं शराब, धूम्रपान या पान बहार से संबंधित उत्पादों का प्रचार नहीं करता, जिनका मैं सेवन नहीं करता हूं.'

Advertisement

BIG B ने शेयर की फनी सेल्फी, अपने दातों के बारे में कही ये बात

बता दें शुक्रवार को आयोजित हुए क्यूरियस क्रिएटिव अवॉर्ड्स में अमिताभ को भारत के विज्ञापन और मार्केटिंग की दुनिया में योगदान देने के लिए मास्टर ऑफ क्रिएटिविटी अवॉर्ड से नवाजा गया. ये अवॉर्ड मिलने पर अमिताभ ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मैं इसका हकदार हूं या नहीं, लेकिन एड इंडस्ट्री में मैंने जो काम किया है, उसे पहचान मिलने पर शानदार महसूस कर रहा हूं.'

Advertisement
Advertisement