सदी के महानायक अमिताभ बच्चन बॉलीवुड की वो पहली शख्सियत बने जिनका मोम का पुतला साल 2000 में लंदन के मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम में लगाया गया. इसके बाद न्यूयॉर्क, हांगकांग, बैंगकॉक और वॉशिंगटन में भी उनकी मोम की मूर्ति लगाई गई.
और अब एक बार फिर मैडम तुसाद के लिए उनका नाप लिया जा रहा है. बिग बी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. तस्वीर में मैडम तुसाद से आए कर्मचारी उनका नाप लेते नजर आ रहे हैं.
T 2247 - I get Madame Tussauds again .. they replenish .. pic.twitter.com/11ZV2ZcRvB
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 5, 2016
अमिताभ बच्चन ने तस्वीर के साथ लिखा, 'फिर से मैडम तुसाद... उनके ट्वीट से ऐसा लगता है कि मैडम तुसाद में लगे उनके मोम के पुतले का मेक ओवर किया जाएगा.'
मैडम तुसाद संग्रहालय में 400 से ज्यादा मूर्तियां हैं और ये इतनी रीयल लगती हैं कि कभी-कभी देखने वालों को भ्रम हो जाता है.