2016 में कई बड़ी फिल्में एक ही दिन रिलीज होकर एक दूसरे को टक्कर दे रही हैं. अभी हाल ही में 'नीरजा' और 'तेरे बिन लादेन' एक ही दिन रिलीज हुई. वहीं, ईद पर सलमान की फिल्म 'सुल्तान' शाहरुख की फिल्म 'रईस' के साथ भिड़ने को तैयार है.
एक ही दिन दो फिल्में रिलीज होने के क्लब में अब दो और फिल्में शामिल होने वाली हैं. बता दें कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म एक ही दिन रिलीज होने की अटकलें हैं.
एक तरफ जहां सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित अमिताभ की फिल्म 'तीन' आने वाली है. वहीं, दूसरी ओर ऐश्वर्या की फिल्म 'सरबजीत' बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को टक्कर देने को तैयार है.
खबरों की मानें तो ये दोनों फिल्में 20 मई को रिलीज होने की उम्मीद है. अगर वाकई ऐसा होता है तो यह पहली बार होगा जब अमिताभ बच्चन और उनकी बहू की फिल्म आमने-सामने होगी.
फिल्म 'सरबजीत' एक भारतीय किसान सरबजीत सिंह के जीवन पर आधारित है जिसे पाकिस्तानी जासूस और आतंकवादी करार देते हुए मौत की सजा सुनाई गई थी. इस बायोपिक फिल्म में रणदीप हुड्डा लीड रोल में हैं और रिचा चड्ढा उनकी पत्नी की भूमिका निभाएंगी.
वहीं, सुजॉय घोष की फिल्म 'तीन' में अमिताभ बच्चन के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विद्या बालन भी नजर आएंगे.