scorecardresearch
 

संगीत सुनते हुए दो बार करवाई सर्जरी: अमिताभ बच्चन

संगीत एक अच्छा दर्दनाशक है और मेगास्टार अमिताभ बच्चन ऑपरेशन थियेटर में भी इसका बखूबी इस्तेमाल करते हैं और इसे सुनते रहते हैं.73 साल के अमिताभ बच्चन ने कहा है कि संगीत उनकी रक्षा करता है, उम्मीद देता है और प्रोत्साहित करता है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

संगीत एक अच्छा दर्दनाशक है और मेगास्टार अमिताभ बच्चन ऑपरेशन थियेटर में भी इसका बखूबी इस्तेमाल करते हैं और इसे सुनते रहते हैं. 73 साल के अमिताभ बच्चन ने कहा है कि संगीत उनकी रक्षा करता है, उम्मीद देता है और प्रोत्साहित करता है.

Advertisement

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा है, 'कई दिन और रातें मैनें आईसीयू और अस्पताल के बिस्तरों पर गुजारे हैं, संगीत ने हमेशा हमारी रक्षा की है और यह मुझे प्रोत्साहित करता रहा है.' उन्होंने लिखा है, 'मेरे पेट की दो बार सर्जरी हुई है और मैं अपने कानों में हेड फोन लगा कर संगीत सुनता रहा. ‘पीकू’ स्टार अमिताभ इनदिनों अपनी आने वाले टीवी शो ‘आज की रात है जिंदगी’(AKRHZ) के प्रमोशन में व्यस्त हैं.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement