scorecardresearch
 

'सरकार 3' के ट्रेलर में कट चाहता है सेंसर बोर्ड, ठाकरे परिवार है वजह

अमिताभ बच्चन की 'सरकार 3' पर सेंसर बोर्ड की पैनी नजर है. बाल ठाकरे के परिवार की गलत छवि दिखाने की वजह से लग सकते हैं कट...

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

कोई फिल्म रिलीज हो और सेंसर बोर्ड की कैंची फिल्म पर न चले ऐसा अब हो नहीं सकता. जहां 'जॉली एलएलबी 2' चार कट के साथ पर्दे पर नजर आई वहीं अब महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सरकार 3' पर सेंसर बोर्ड अपनी नजरें लगाए बैठा है.

रामगोपाल निर्देशित फिल्म 'सरकार 3' के ट्रेलर पर सीबीएफसी ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि ट्रेलर में से कुछ सीन हटाने होगें. दरअसल ट्रेलर में अमिताभ बच्चन का करैक्टर और डॉयलाग जिस तरह से फिलमाए गए वह बाल ठाकरे के परिवार की गलत छवि दिखा रहा है. इसलिए सीबीएफसी ने ट्रेलर से ये सीन हटाने की मांग की है.


'सरकार 3' की स्टारकास्ट का हुआ खुलासा...

बता दें 17 नवंबर 2012 को बाल ठाकरे का निधन हुआ था. वहीं इससे पहले 'सरकार' (2005) और 'सरकार 2' (2008) में अमिताभ बच्चन ने सुभाष नागरे का किरदार निभाया था जो उनके और बालसाहेब ठाकरे के बीच तैयार किया गया था, जिस पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने किसी तरह की आपत्ति नहीं जताई थी, लेकिन इस बार बालसाहेब ठाकरे की परिवार की स्थिति कुछ और है, साथ ही सबसे बड़ी वजह ये है कि ट्रेलर बाल साहेब के निधन के बाद आया.

Advertisement

वहीं रामगोमाल वर्मा ने सीबीएफसी के इस फैसले को जायज बताते हुए अटकलें खत्म करने की गुजारिश की.

Advertisement
Advertisement