scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन ने की धनुष की जमकर तारीफ

महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह फिल्म 'शमिताभ' के अपने सह-कलाकार धनुष के अभिनय की हमेशा प्रशंसा करते हैं. अमिताभ ने कहा, 'एक अभिनेता के तौर पर मैं हमेशा उनकी प्रशंसा करता हूं. मैंने उनकी दक्षिण भारतीय फिल्मों को देखा है. मैंने 'रांझणा' भी देखी है. वह एक बहुत कुशल अभिनेता और बड़े स्टार हैं.'

Advertisement
X
फिल्म 'शमिताभ' के एक सीन में अमिताभ बच्चन
फिल्म 'शमिताभ' के एक सीन में अमिताभ बच्चन

महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह फिल्म 'शमिताभ' के अपने सह-कलाकार धनुष के अभिनय की हमेशा प्रशंसा करते हैं. अमिताभ ने कहा, 'एक अभिनेता के तौर पर मैं हमेशा उनकी प्रशंसा करता हूं. मैंने उनकी दक्षिण भारतीय फिल्मों को देखा है. मैंने रांझणा भी देखी है. वह एक बहुत कुशल अभिनेता और बड़े स्टार हैं.'

Advertisement

अमिताभ ने मुताबिक, इस किरदार के लिए धनुष का चुनाव अद्भुत है. 'शमिताभ' में धनुष के किरदार के लिए पहले शाहरुख खान को प्रस्ताव दिया गया था. अमिताभ ने कहा, 'अब, जब मैंने अपनी फिल्म को करीब-करीब देख लिया है. मुझे ऐसा महसूस होता है कि धनुष को चुनना सबसे अच्छा फैसला था.'

'शमिताभ' को आर. बालाकृष्णन बाल्की ने निर्देशित किया है. इस फिल्म में अक्षरा हासन भी मुख्य भूमिका में हैं.

इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement