scorecardresearch
 

'करवाचौथ पर औरतों को भूखा देखकर दुख होता है'

अमिताभ बच्‍चन ने करवाचौथ के मौके पर सबको बधाई दी है पर कहा है कि वे औरतों को पूरा दिन भूखा-प्‍यासा देखकर दुखी हो जाते हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्‍चन
अमिताभ बच्‍चन

Advertisement

अमिताभ बच्‍चन ने कहा है कि करवाचौथ के मौके पर वे औरतों को पूरा दिन भूखा-प्‍यासा देखकर दुखी होते हैं. उन्‍होंने कहा, 'मुझे ये देखकर अच्‍छा लगता हे कि पत्नियां अपने पति के लिए कितनी श्रद्धा से ये व्रत रखती हैं लेकिन वे पूरे दिन भूखी रहती हैं तो मुझे अच्‍छा नहीं लगता.'

अमिताभ की तो हर अदा है निराली...

अमिताभ बच्‍चन ने अपने ब्‍लॉग में लिखा, 'करक चतुर्थी जिसे करवाचौथ भी कहा जाता है, मैं आप सभी को बधाई देता हूं...खासकर पत्नियों को, जो पति की सलामती के लिए रात को चांद निकलने तक व्रत करती हैं और दिन भर कुछ नहीं खातीं. कुछ परंपराएं कभी नहीं मरतीं.' अमिताभ ने ट्विटर पर इसी अंदाज में लोगों को बधाई दी.

अमिताभ बच्चन के बारे में 5 बातें जो शायद आप न जानते हों

अमिताभ ने कहा कि त्‍योहार के इस सीजन में उन्‍हें लोगों का उत्‍साह देखकर बहुत खुशी होती है.


Advertisement
Advertisement