अमिताभ बच्चन ने कहा है कि करवाचौथ के मौके पर वे औरतों को पूरा दिन भूखा-प्यासा देखकर दुखी होते हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे ये देखकर अच्छा लगता हे कि पत्नियां अपने पति के लिए कितनी श्रद्धा से ये व्रत रखती हैं लेकिन वे पूरे दिन भूखी रहती हैं तो मुझे अच्छा नहीं लगता.'
अमिताभ की तो हर अदा है निराली...
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'करक चतुर्थी जिसे करवाचौथ भी कहा जाता है, मैं आप सभी को बधाई देता हूं...खासकर पत्नियों को, जो पति की सलामती के लिए रात को चांद निकलने तक व्रत करती हैं और दिन भर कुछ नहीं खातीं. कुछ परंपराएं कभी नहीं मरतीं.' अमिताभ ने ट्विटर पर इसी अंदाज में लोगों को बधाई दी.
अमिताभ बच्चन के बारे में 5 बातें जो शायद आप न जानते होंT 2414 - 19th October 'Karaka Chaturthi more commonly 'karva chauth' .. wives fast for well being of husbands .. until they see the moon .
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 18, 2016