अपने 73 वें जन्मदिन के अवसर पर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भव्य समारोह आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया है और वह चाहते हैं कि अपने दूसरे सामान्य दिनों की तरह ही वह अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करें.
बच्चन ने बताया, 'किसी अन्य सामान्य दिनों की तरह ही परिवार के साथ रहूंगा. कुछ खास नहीं होगा.' जन्मदिन पर मीडिया से मुखातिब होते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, 'अभी तक आराध्या से नहीं मिला, जब मिलूंगा तब देखूंगा कि आराध्या क्या गिफ्ट देती है? सबसे बड़ा तोहफा स्नेह होता है. बधाई देने के लिए चाहने वालों का शुक्रिया. ' अमिताभ ने यह भी कहा कि आज जो भी हूं फैन्स की वजह से हूं.
उन्होंने कहा, 'ईश्वर की कृपा से मेरा वर्तमान बहुत व्यस्त है, ऐसे में पीछे मुड़ कर देखने और आकलन करने का समय कम है. लेकिन अगर मैं ऐसा करूं तो मैं किस चीज का आकलन करूं?' उन्होंने कहा, 'निजी स्तर पर बात करूं तो मेरा परिवार है. पेशेवर क्षेत्र में मेरे पास कुछ काम है जिस पर मैं काम कर रहा हूं, मैं बराबर मात्रा में उन पर समय व्यतीत कर रहा हूं. हरेक गुजरा हुआ साल मेरे लिए एक पुरस्कार है.'
अमिताभ ने कहा, 'मैं नहीं चाहता कि मुझ पर बायोपिक बनें, मेरी बायोपिक फ्लॉप ही होगी'.
अपने चार दशक से अधिक लंबे करियर में बच्चन ने 'दीवार', 'जंजीर', 'शोले', 'डॉन', 'अभिमान', 'अग्निपथ', 'ब्लैक', 'सरकार', 'चीनी कम', 'पा', 'सत्याग्रह' और 'पीकू' सहित अन्य फिल्मों में शानदार अभिनय किया है. भारत में काम करने के अलावा उन्होंने 2013 में बैज लुहरमन की हॉलीवुड फिल्म 'द ग्रेट गैट्सबी' में अभिनय किया था.