बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. वह आमतौर पर अपनी रियल और रील लाइफ की तस्वीरें ट्विटर और फेसबुक पर साझा करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने दिवाली के वक्त की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के साथ नजर आ रहे हैं.
ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही हैं. तस्वीर में अमिताभ बच्चन सफेद रंग के एम्ब्रॉइडरेड कुर्ते में नजर आ रहे हैं और शाहरुख खान ने ब्लैक कलर का कुर्ता पहना हुआ है. तस्वीर में शाहरुख अमिताभ और गौरी कुछ बातचीत करते नजर आ रहे हैं.
तस्वीर के कैप्शन में अमिताभ ने लिखा, "शाहरुख-गौरी और मैं दिवाली पर कुछ सीरियस बातचीत करते हुए. निजी बातचीज है जाहिर तौर पर." बता दें कि इस साल अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी काफी चर्चा में रही थी. इस मौके पर यहां बॉलीवुड के तमाम सितारे शिरकत करने पहुंचे थे. अमिताभ बच्चन इन दिनों बड़े पर्दे और छोटे पर्दे, दोनों जगह काफी बिजी हैं.
View this post on Instagram
SHAHRUKH Gauri and the self in some serious discussions at Diwali .. personal obviously .. 😜😜
अमिताभ की आने वाली फिल्में-
बिग बी का शो कौन बनेगा करोड़पति काफी लोकप्रिय है और इस सीजन में अब तक कई लोग एक करोड़ रुपये की रकम जीत चुके हैं. बात करें बड़े पर्दे की तो अमिताभ जल्द ही फिल्म झुंड, बटरफ्लाई, एबी यानि सीडी, ब्रह्मास्त्र और चेहरे जैसी फिल्मों में काम करते नजर आएंगे. फिल्म चेहरे का पहला पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया है.