सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अभिनय के साथ-साथ सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों से जुड़े रहने के अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं.
इस बार उन्होंने अपने फैन्स को एडवांस में होली की बधाई
देते हुए अपनी रंगों से भरी एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है और लिखा है, 'होली की अनेक-अनेक शुभकामनाएं, स्नेह , आदर.'
T 1789 - Holi
ki anek anek shubhkamanayein .. sneh, aadar .. pic.twitter.com/R9YgB9UdJJ
— Amitabh Bachchan
(@SrBachchan) March 4,
2015
अमिताभ की यह तस्वीर उन पर फिल्माए गए फिल्म 'सिलसिला' के होली स्पेशल सॉन्ग 'रंग बरसे' की याद दिला रही है. आइए होली सेलिब्रेशन पर देखें उन पर फिल्माया गया यह गाना:
देखें गाना 'रंग बरसे':