बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अक्सर ही वो अपने काम के दौरान की और अपनी फैमिली की फोटोज फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. शनिवार की सुबह भी उन्होंने अपने बच्चों और पत्नी की फोटो शेयर करते हुए अपना प्यारा जताया. लेकिन इन दोनों ही तस्वीरों में बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या नजर नहीं आए.
शनिवार सुबह अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता नन्दा की एक तस्वीर शेयर करते हुआ लिखा, 'मेरे सर्वप्रथम.. मेरे अनमोल.. मेरे सब कुछ !!'
T 2708 - मेरे सर्वप्रथम ! मेरे अनमोल ! मेरे सब कुछ !! pic.twitter.com/zHxMGoVyMs
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 11, 2017
उसके बाद उन्होंने बेटी श्वेता और पत्नी जया बच्चन की फोटो शेयर करते हुए फूलों वाली इमोजिस डाली.
T 2708 - 🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟 and 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 and much more .. pic.twitter.com/5qhq9vqjXo
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 11, 2017
बता दें कि इन दोनों ही फोटोज में ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या कहीं नहीं दिखीं. कुछ दिन पहले ही अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर पर 31 मिलियन फॉलोअर्स पूरे होने पर एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि ठीक है.. बस.. अब और रीट्वीट नहीं.. अपने ही मुंह मियां मिट्ठू.. सभी 31 मिलियन को मेरा धन्यवाद.. अगला स्टॉप 41 मिलियन है.. पत्नी जब हां बोल दे तो चुपचाप मान लेना चाहिए.
मिलिए अमिताभ बच्चन के इस दामाद से, बॉलीवुड में ही करते हैं काम
T 2706 - OK ... BAS .. !! no more retweets .. !! अपने ही मुँह मियाँ मिट्ठु !!! thank you all for the 31 million .. next stop 41 million .. yeeaaahhh ..!!! BBAAADDDUUUMMMBAAA .. wife endorses it ..
पत्नी जब हाँ बोलदे तो चुप चाप माँ लेना छाइए !! 🙏🙏🤣🤣 pic.twitter.com/NCYN2a4aPm
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 9, 2017
अमिताभ बच्चन हाल में कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 9 से फ्री हुए हैं और फिलहाल वो अपनी फैमिली के साथ टज्ञइम स्पेंड कर रहे हैं. इसी के साथ वो आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान' की शूटिंग भी कर रहे हैं.
PHOTOS: मालदीव में परिवार ने ऐसे मनाया अमिताभ बच्चन का बर्थडे