त्योहारों के इस महीने में अमिताभ बच्चन ने अपने घर जलसा के भीतर स्थित मंदिर की तस्वीर अपने फैन्स के साथ साझा की है. बिग बी के घर
का मंदिर किसी सेट के मंदिर से कम नहीं लग रहा है. इस खूबसूरत मंदिर में सभी भगवान के दर्शन एकसाथ हो जाएंगे. अमिताभ
बच्चन ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- 'और आज के इस पावन दिन...जलसा, मेरे घर का मंदिर...सभी भगवान यहां....'