scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन की फिल्म महान को हुए 37 साल, बिग बी ने किया मजेदार पोस्ट

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. वो अपनी जिंदगी से जुड़ी चीजें फैंस के साथ शेयर करते हैं. अब अमिताभ ने एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. फोटो काफी मजेदार है और उससे भी ज्यादा दिलचस्प है फोटो का कैप्शन.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 15 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. हाल ही में एक्टर ने थ्रोबैक फोटो शेयर की. ये फोटो उनकी फिल्म महान के समय की है. फिल्म को रिलीज हुए 37 साल हो चुके हैं. फोटो में अमिताभ बच्चन अंडरवियर और स्ट्राइप्ड वेस्ट पहने नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन भी लिखा है.

अमिताभ ने क्या लिखा?

अमिताभ ने कैप्शन में लिखा- 'किसी ने मुझे समझाया कि क्यों इंस्टाग्राम पर मुझे यंग जनरेशन की तुलना में ज्यादा नंबर नहीं मिल रहे. उसने कहा कि मैं बिकिनी में फोटो नहीं डाल सकता. और अचानक से ये तस्वीर मेरे सामने आ गई. ये बिकिनी फोटो से ज्यादा से 'bhara hua kini' है. मेरी फिल्म महान से है ये तस्वीर. ट्रिपल रोल. और आज उस फिल्म को रिलीज हुए 37 साल हो गए.'

Advertisement

View this post on Instagram

Somebody was explaining to me why I was not getting the big numbers on Insta , unlike all the other youngGEN .. he said “ because you can’t put up a pic in a bikini “ !!! And suddenly this one popped up .. not quite a bikini , it’s more ‘bhara hua kini’ .. from my film MAHAAN .. triple role .. and today 37 th year of its release !! 🎥😳😜

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

पूरी फैमिली के साथ टीवी के राम का बर्थडे सेलिब्रेशन, देखें वीडियो में पूरा परिवार

बता दें कि हाल ही में उनके घर में चमगादड़ घुस गया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, 'देवियों और सज्जनों, इस घंटे की खबर...ब्रेकिंग न्यूज...क्या आप यकीन करेंगे एक चमगादड़ जलसा में तीसरे फ्लोर पर मेरे कमरे में घुस आया. बड़ी मुश्किल से उसे बाहर निकाला. कोरोना पीछा छोड़ ही नहीं रहा.

TV पर शांत दिखने वाले रामायण के राम असल जिंदगी में कैसे हैं? पत्नी ने किया खुलासा

वर्क फ्रंट पर अमिताभ ने प्रियंका चोपड़ा, दिलजीत दोसांझ, रणबीर कपूर, रजनीकांत, आलिया भट्ट और अन्य सुपरस्टार्स के साथ मिलकर एक घर से बनाई शॉर्ट फिल्म फैमिली में काम किया. ये फिल्म कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए थी. इसके अलावा वो झुंड, गुलाबो सिताबो और चेहरे जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement