scorecardresearch
 

वायरल हो रहा है अमिताभ बच्चन के नाम लिखा अभिषेक का लेटर, बिग बी ने किया शेयर

एक्टर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर बहुत एक्ट‍िव रहते हैं. खासकर ट्व‍िटर पर अमिताभ अक्सर अपनी कविताएं, जोक्स और इंस्पीरेशनल कोट्स शेयर करते रहते हैं. अमिताभ द्वारा शेयर ऐसा ही एक लेटर लोगों का ध्यान खींच रहा है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन-अभ‍िषेक बच्चन
अमिताभ बच्चन-अभ‍िषेक बच्चन

Advertisement

एक्टर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर बहुत एक्ट‍िव रहते हैं. खासकर ट्व‍िटर पर अमिताभ अक्सर अपनी कविताएं, जोक्स और इंस्पीरेशनल कोट्स शेयर करते रहते हैं. अमिताभ द्वारा शेयर ऐसा ही एक लेटर लोगों का ध्यान खींच रहा है.

दरअसल, अमिताभ ने बेटे अभिषेक का एक बहुत पुराना लेटर शेयर किया. यह लेटर तब का है जब अमिताभ लंबे समय के लिए आउटडोर शूटिंग में गए थे. तब अभिषेक ने पापा अमिताभ को यह लेटर लिखा था. लेटर में अभिषेक ने लिखा, 'प्यारे पापा, आप कैसे हैं? हम सब ठीक हैं, मैं आपको बहुत मिस करता हूं. उम्मीद करता हूं कि आप जल्द घर आ जाएंगे. मैं आपकी खुशी के लिए प्रार्थना करता हूं पापा. भगवान हमारी प्रार्थनाएं सुन रहे हैं. आप चिंता ना करें. मम्मा, श्वेता दीदी और घर की मैं देखभाल करूंगा. मैं कभी-कभी शरारतें करता हूं. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं पापा. आपका प्यारा बेटा अभिषेक.'

Advertisement

अमिताभ ने इस लेटर को ट्व‍िटर पर शेयर करते हुए लिखा है, 'पूत सपूत तो क्यूं धन संचय; पूत कपूत तो क्यों धन संचय'. यानी बेटा अच्छा है तो धन संचय की क्या जरूरत है और बेटा बदमाश है तो भी क्यों धन संचय करे. अभिषेक ने भी अपने लिखे खत के मजे लेते हुए लिखा, 'हां...ये क्रिएटिव लेटर राइटिंग कोर्स लेने से पहले की है'

अमिताभ और अभिषेक एक दूसरे के साथ काफी क्लोज बॉन्ड‍िंग शेयर करते हैं. दोनों ने फिल्मों में भी बाप-बेटे का किरदार निभाया है. पार्टी हो या वेकेशन पूरा बच्चन परिवार हमेशा एक साथ नजर आते हैं.हाल ही में उनके घर दिवाली पार्टी ऑर्गेनाइज किया गया तब दोनों ने मिलकर पार्टी को होस्ट किया.

Advertisement
Advertisement