बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहने वाले सितारों में से एक हैं. वह ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपनी रील और रियल लाइफ से जुड़ी चीजें पोस्ट करते रहते हैं और उम्र के इस पड़ाव में इतनी बिजी दिनचर्या के बावजूद ब्लॉग व ओपन लेटर्स लिखने के लिए भी वक्त निकाल लेते हैं. बिग बी की सोशल मीडिया पोस्ट हमेशा चर्चा का विषय बनती हैं.
हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने अपने बच्चों (श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन) की तस्वीरें शेयर की हैं. ये ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें श्वेता और अभिषेक के बचपन की हैं. दोनों नाइट ड्रेस में नजर आ रहे हैं. एक जैसी नाइट ड्रेस में दिख रहे श्वेता-अभिषेक इस तस्वीर में काफी क्यूट लग रहे हैं. अभिषेक बच्चन ने श्वेता का हाथ पकड़ा हुआ है.
T 3550 - The innocence of the child is what gives us the reason and the opportunity to make them, what they are ..
Shweta and Abhishek .. in their prime .. !!🤣 pic.twitter.com/k6AuFYskhP
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 15, 2019
तस्वीर के कैप्शन में अमिताभ ने लिखा, "एक बच्चे की मासूमियत हमें वो वजह और मौका देती है कि हम भी वो बन सकें जो कि वो खुद हैं. श्वेता और अभिषेक अपनी हदों पर." अमिताभ के इस ट्वीट को खूब लाइक और शेयर किया गया है. वर्क फ्रंट की बात करें तो बिग बी के पास इस वक्त ढेरों फिल्में हैं जो उन्हें पूरी करनी हैं.
ये होंगी आने वाली फिल्में-
जहां तक बात है उनकी सबसे नजदीकी फिल्म की तो संभव है कि वह फिल्म ब्रह्मास्त्र और गुलाबो-सिताबो में जल्द ही नजर आएं. ब्रह्मास्त्र में वह रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे और फिल्म गुलाबो सिताबो में वह आयुष्मान खुराना के साथ काम कर रहे हैं. गुलाबो सिताबो से उनका लुक पहले ही जारी किया जा चुका है.