scorecardresearch
 

बिग ने की 'फाइंडिंग फैनी' की तारीफ, शेयर की तस्वीरें

अमिताभ बच्चन को दीपिका पादुकोण ने 'फाइंडिंग फैनी' की स्क्रीनिंग के लिए बुलाया था. बिग बी को फिल्म बहुत पसंद आई और उन्होंने स्क्रीनिंग की कुछ तस्वीरें भी फैन्स के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर की.

Advertisement
X
फाइंडिंग फैनी की टीम के साथ अमिताभ बच्चन
फाइंडिंग फैनी की टीम के साथ अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन को दीपिका पादुकोण ने 'फाइंडिंग फैनी' की स्क्रीनिंग के लिए बुलाया था. बिग बी को फिल्म बहुत पसंद आई और उन्होंने स्क्रीनिंग की कुछ तस्वीरें भी फैन्स के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर की.

Advertisement

 

अ‍मिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, 'दीपिका ने मुझे 'फाइंडिंग फैनी' की स्क्रीनिंग के लिए बुलाया था. मुझे फिल्म लाजवाब लगी और दीपिका का अभ‍िनय काबिल-ए-तारीफ है.' उन्होंने फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी.

 

स्क्रीनिंग के लिए अमिताभ बच्चन बहुत कूल अंदाज में पहुंचे थे. उन्होंने लाल रंग का ट्रैक सूट पहना था. वहीं, दीपिका साटिन की साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही थीं.

अमिताभ बच्चन के अलावा स्क्रीनिंग में इमरान खान, नेहा धूपिया, केन घोष, अनुपम खेर, गौरी शिंदे, आर बाल्की, कृषिका लुला सहित कई जानी मानी हस्त‍ियों ने शिरकत की.

अमिताभ बच्चन ने टीम के साथ बातचीत और खूब हंसी मजाक किया. उन्होंने फोटो के लिए सितारों के साथ पोज भी दिया और सभी को उनकी मौजूदगी बहुत अच्छी लगी. वहीं, अर्जुन और रणवीर का ब्रोमान्स भी खूब चला, दोनों की जोड़ी ने सबको खूब हंसाया.

Advertisement

वहीं, दीपिका और रणवीर को भी आंखों ही आंखों में बात करते देखा गया. दोनों एक दूसरे के साथ बहुत अच्छे दिख रहे थे. 'रासलीला' के बाद दोनों की ये दूसरी फिल्म साथ में है.

फिल्म में रणवीर दीपिका के पति का किरदार निभा रहे हैं. दीपिका-रणवीर की जोड़ी संजय लीला भंसाली की 'बाजीराव मस्तानी' में भी नजर आएगी.

'फाइंडिंग फैनी' इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है. फिल्म में दीपिका प्यार की तलाश में है तो अर्जुन कपूर रोमांस की. नसीरुद्दीन शाह जिंदगी ढूंढ़ते हैं तो डिंपल कपाड‍ि़या को मस्ती और पंकज कपूर को पैशन की तलाश है.

Advertisement
Advertisement