75 साल की उम्र में अमिताभ बच्चन जिस मेहनत और जोश से काम कर रहे हैं, वह देखने योग्य है. फिल्मों के अलावा वे सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं और अपने निजी जीवन से जुड़ी बातें शेयर करते हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी आंखों की इमेज शेयर की.
T 2792 - My eyes photographed from the inside .. and the 1.7 million nerve ends that give us the sight to see this beautiful World .. 1.7 million nerve ends !! UNBELIEVABLE !! pic.twitter.com/uKIqrYgjY2
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 2, 2018
अमिताभ ने अपने ट्विटर एकाउंट पर अपनी आंखों की स्कैन इमेज शेयर की और लिखा मेरे आंखों के अंदर की इमेज और 17 लाख नर्व्स एंड्स, जिससे हमें खूबसूरत दुनिया देखने में मदद मिलती है, अविश्वसनीय.
कुल्फी में बूढ़े पिता-पुत्र का इमोशन, सोनू ने दिल से गाया 102 का ये गाना
उम्र से साथ-साथ अमिताभ की सेहत में भी परिवर्तन हो रहा है, मगर इसके बावजूद भी वो फिल्मों में लगातार बने हुए हैं और खुद के स्वास्थ का पूरा ध्यान रखते हैं.
जब 1 साल में अमिताभ की 6 फिल्में रिलीज हुईं, 3 में किया डबल रोल
फिल्मों की बात करें तो अमिताभ आजकल अपनी आने वाली फिल्म 102 नॉट आउट के प्रमोशन में व्यस्त हैं. फिल्म की रिलीज डेट 4 मई, 2018 रखी गई है. फिल्म में लंबे वक्त बाद अमिताभ और ऋषि कपूर की जोड़ी देखने को मिलेगी.