फिल्मी दुनिया के महानायक अमिताभ बच्चन ने रविवार को अपने फैन्स को दुर्गा पूजा की बधाई दी और देवी की 88 फीट की एक मूर्ति की तस्वीर पोस्ट की. यह मूर्ति शहर की सबसे बड़ी प्रतिमा कही जा रही है.
सीमेंट से बनी यह मूर्ति दक्षिणी कोलकाता के देशप्रिया पार्क में विराजमान है. इस विशाल मूर्ति को अंतिम रूप देने में 40 से ज्यादा कलाकारों की दो महीने से अधिक की मेहनत लगी है. अमिताभ ने देवी की मूर्ति के बारे में ट्विटर पर लिखा है, उन्होंने लिखा, 'सभी को हैप्पी पूजो. शांति और समृद्धि. पूजा की बधाई हो.'
बिग बी ने लिखा, 'दुर्गा की मूर्ति सीमेंट से बनी है और दुनिया में दुर्गा की सबसे बड़ी मूर्ति है. यह कोलकाता में विराजमान है.'
T 2031 - The idol of
Durga is made in cement and the largest Durga idol in the world .. and it stands in Kolkata !! pic.twitter.com/dgrRILo6sz
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 18, 2015
इनपुट: IANS