scorecardresearch
 

अमिताभ को शाहरुख का पिता समझते हैं अबराम, इस सवाल से परेशान

अमिताभ बच्चन ने अबराम के साथ की एक फोटो शेयर की और बताया कि वे उन्हें शाहरुख खान का पिता समझते हैं.

Advertisement
X
अबराम के साथ अमिताभ बच्चन
अबराम के साथ अमिताभ बच्चन

Advertisement

हाल ही में बच्चन परिवार ने धूमधाम से आराध्या का सातवां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर कई स्टार किड्स शामिल हुए. शाहरुख खान के बेटे अबराम खान भी बर्थडे के मौके पर पहुंचे. अमिताभ बच्चन ने अबराम के साथ की एक फोटो शेयर की और बताया कि कैसे वो अमिताभ को शाहरुख खान का पापा समझते हैं.

अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- शाहरुख खान के नन्हें अबराम, जो ये सोचते और विश्वास ही नहीं लगते बल्कि पूरी तरह से ये मानते हैं कि मैं शाहरुख खान का पिता हूं. साथ ही वे इस बात से हैरान रहते हैं कि मैं शाहरुख के घर में उनके साथ नहीं रहता हूं.

View this post on Instagram

... 🤣🤣🤗🤗 .. and this be little Abram, ShahRukh’s little one .. who thinks , believes and is convinced beyond any doubt, that I am his Fathers FATHER .. and wonders why Shahrukh’s father does not stay with him !!!

Advertisement

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

अमिताभ द्वारा शेयर की गई ये फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. फोटो में अबराम काफी क्यूट लग रहे हैं और बिग बी से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं. बता दें कि आराध्या के पिछले जन्मदिन की पार्टी में भी अबराम, पिता शाहरुख खान के साथ पहुंचे थे. अमिताभ ने सोशल मीडिया पर दोनों के साथ की फोटो शेयर भी की थी.

अबराम के अलावा आराध्या की बर्थडे पार्टी में करण जौहर के बच्चे, यश और रूही जौहर, शिल्पा के बेटे वियान राज कुंद्रा समेत कई सारे सेलिब्रिटी किड्स शामिल हुए. पार्टी में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन मस्ती के मूड में नजर आए और दोनों ने बच्चों के साथ समय बिताया.

इससे पहले अमिताभ ने आराध्या को बर्थडे विश करते हुए फोटो डाली और लिखा- ''घर वालों का आशीर्वाद पोती के साथ हमेशा है. आपकी लंबी उम्र हो, खुश रहिए, और फक्र से रहिए.

Advertisement
Advertisement