बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन आज भी बॉलीवुड के शहंशाह माने जाते हैं. बिग बी के कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें वो जल्द ही काम करते नजर आएंगे. इन्हीं फिल्मों में से एक है अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र. अमिताभ और रणबीर कपूर संग मिलकर इस फिल्म में काम कर रहे हैं. ऐसे में दोनों की साथ में समय बिताते और शूटिंग करते हुए भी काफी फोटोज सामने आ चुकी हैं.
अमिताभ ने शेयर की फोटो
सभी को पता है कि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. अमिताभ अक्सर बीते दिनों की, अपने परिवार की और को-स्टार्स की फोटो ट्विटर पर शेयर करते रहते हैं. अब Throwback Thursday के लिए अमिताभ बच्चन ने रणबीर कपूर के साथ अपनी एक नई और एक पुरानी फोटो शेयर की है. पुरानी फोटो 1990 में फिल्म अजूबा के समय की है और दूसरी ब्रह्मास्त्र की.
ये फोटो शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, 'T 3453 - THEN and NOW .. तब और अब बड़ी बड़ी हैरान आंखें, RANBIR की, AJOOBA के सेट पे, Shashi जी और मेरे साथ; और अब एक मझा हुआ सशक्त RANBIR , 'ब्रहमास्त्र' के सेट पे!! 1990 to 2020.. "समय चलता है अपनी समय सिद्ध चाल"'
T 3453 - THEN and NOW .. तब और अब
बड़ी बड़ी हैरान आँखें , RANBIR की , AJOOBA के सेट पे , Shashi जी और मेरे साथ ; और अब एक मझा हुआ सशक्त RANBIR , 'ब्रहमास्त्र' के सेट पे !!
1990 to 2020 ..
"समय चलता है अपनी समय सिद्ध चाल" pic.twitter.com/RNFR89zc43
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 27, 2020
टाइगर की बागी 3 में दिशा का हॉट अंदाज, चर्चा में एक्ट्रेस का आइटम सॉन्ग
कोंकणा सेन शर्मा-रणवीर शौरी ने दी तलाक की अर्जी, 3 साल से रह रहे थे अलग
कुछ दिनों पहले भी अमिताभ ने ब्रह्मास्त्र के सेट से कुछ फोटोज शेयर की थीं. इसमें आप दोनों को तैयारी करते, शूटिंग करते और बैठे हुए देख सकते हैं. बता दें कि फिल्म ब्रह्मास्त्र में अमिताभ और रणबीर संग एक्ट्रेस आलिया भट्ट हैं. इसके अलावा फिल्म में मौनी रॉय नेगेटिव रोल निभाने जा रही हैं. डायरेक्टर अयान मुखर्जी की ये फिल्म 4 दिसंबर 2020 को रिलीज होगी.