scorecardresearch
 

अमिताभ ने बताई ऋषि की खासियत, शेयर की ओपेरा हाउस की यादें

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर हाल ही में 102 नॉट आउट के लिए ओपेरा हाउस आए थे. यहां कोई इवेंट नहीं था बल्कि इनफॉर्मल चैट के लिए मीडिया और फिल्म से जुड़े लोगों को बुलाया गया था. इस दौरान अमिताभ और ऋषि ने ओपेरा हाउस से जुड़ी अपनी यादें शेयर की.

Advertisement
X
102 नॉट आउट में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर
102 नॉट आउट में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर

Advertisement

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर हाल ही में 102 नॉट आउट के लिए ओपेरा हाउस आए थे. यहां कोई इवेंट नहीं था बल्कि इनफॉर्मल चैट के लिए मीडिया और फिल्म से जुड़े लोगों को बुलाया गया था. इस दौरान अमिताभ और ऋषि ने ओपेरा हाउस से जुड़ी अपनी यादें शेयर की. अमिताभ ने ऋषि की खासियत बताते हुए कहा कि वो गानों की काफी अच्छी लिपसिंग करते हैं.

अमिताभ और ऋषि की रॉयल ओपेरा हाउस से काफी यादें जुड़ी हैं, जिसे उन्होंने सबके साथ यहां साझा किया. अमिताभ और ऋषि की फिल्म अमर अकबर एन्थोनी भी यहां साल 1977 में लगाई गई थी, जिसमें शबाना आजमी, विनोद खन्ना, नीतू कपुर और परवीन बॉबी थे.

102 नॉट आउट का गाना रिलीज, शूटिंग के लिए तैयार हुआ था स्पेशल सेट

ऋषि ने ये भी बताया कि जब वो छोटे थे तो किस तरह ओपेरा हाउस में उन्होंने काम किया. बिग बी ने भी बताया कि उन्होंने शुरुआती दौर में ओपेरा हाउस में फिल्में देखी हैं. 

Advertisement

गैंगरेप के मामलों पर बोले अमिताभ- इसपे चर्चा करते घिन आती है

आपको बता दें कि करीब 26 साल बाद अमिताभ और ऋषि की जोड़ी बड़े पर्दे पर दिखाई देगी. इसके पहले दोनों ने 'अजूबा', 'अमर अकबर एंथनी', 'कभी-कभी', 'कुली' और 'नसीब' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.

Advertisement
Advertisement