मेगास्टार अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू फिल्म 'बदला' में एक साथ नजर आए थे. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. अब एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अमिताभ को एक मैसेज किया. इस टैक्स्ट मैसेज को अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.
अमिताभ ने लिखा, "ये तापसी पन्नू हैं, सहकर्मी और पूरी तरह से चिल्ड आउट. इन्होंने मुझे मैसेज भेजा. हैलो रॉकस्टार, इस दिवाली को रिलीज हो रही मेरी मैडनेस (फिल्म सांड की आंख) का टीजर है, इसके लिए काफी उत्साहित हूं, इसलिए इसे आपके साथ साझा कर रही हूं. यदि ये आपको चौंकाती है तो मुझे बताइएगा."
बता दें कि तापसी ने बिग बी के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'सांड की आंख' की टीजर के लिंक को शेयर किया. अमिताभ ने शुक्रवार को ट्विटर पर उनके मैसेज को साझा करते हुए सराहना की.
T 3224 - This is Taapsee Pannu , colleague & completely chilled out .. sends me sms :
Hi rockstar
This is the teaser of my latest madness releasing this Diwali , too excited for this one so sharing it with you. Tell me if it surprises you :)https://t.co/XkDhw2K3dS
Well done
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 12, 2019
बता दें कि भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू फिल्म सांड की आंख में मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है. दोनों एक्ट्रेस शूटर दादी के रोल में नजर आईं. बुजुर्ग दादी के रोल में तापसी और भूमि खूब जमी. सांड की आंख उत्तर प्रदेश के जौहड़ी गांव की बुजुर्ग शार्पशूटर प्रकाशी तोमर और चंद्रो तोमर की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है. फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है.
मूवी में तापसी-भूमि के अलावा प्रकाश झा, विनीत कुमार और शाद रंधावा अहम रोल में नजर आएंगे. टीजर के बाद जल्द ही मूवी का ट्रेलर भी रिलीज किया जाएगा.