महानायक अमिताभ बच्चन ने एक कब्रिस्तान में अपनी आगामी फिल्म 'टीई3एन' के एक सीन की शूटिंग की. रिभु दासगुप्ता निर्देशित फिल्म 'टीई3एन' में अमिताभ विद्या बालन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आएंगे. उन्होंने मंगलवार को ट्विटर पर कुछ तस्वीरें साझा की.
इसमें से एक तस्वीर में अमिताभ ने काली शर्ट में नजर आ रहे हैं, जबकि उनकी भावभंगिमा बेहद गंभीर है. उन्होंने तस्वीर का शीर्षक लिखा, 'कब्रिस्तान में 'टीई3एन' की शूटिंग.. स्वाभाविक शांति.'
T 2080 - Kneeling in prayer or remembrance of those departed .. !!
But the reverence of a site so well maintained !! pic.twitter.com/XRGvj6qqTB
—
Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 15,
2015
एक अन्य तस्वीर में वह दिवंगत हो चुके लोगों को पुष्पांजलि अर्पित करते नजर आ रहे हैं. सुजॉय घोष निर्मित 'टीई3एन' 2016 में प्रदर्शित होने वाली
है. इस बीच, अमिताभ बिजॉय नाम्बियार की फिल्म 'वजीर' में नजर आएंगे, जिसमें फरहान अख्तर, अदिति राव हैदरी और नील नितिन मुकेश जैसे
कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म आठ जनवरी को रिलीज होगी.
इनपुट: IANS