scorecardresearch
 

बिग बी ने कब्रिस्तान में की 'टीई3एन' की शूटिंग

महानायक अमिताभ बच्चन ने एक कब्रिस्तान में अपनी आगामी फिल्म 'टीई3एन' के एक सीन की शूटिंग की.

Advertisement
X
अमि‍ताभ बच्‍चन
अमि‍ताभ बच्‍चन

महानायक अमिताभ बच्चन ने एक कब्रिस्तान में अपनी आगामी फिल्म 'टीई3एन' के एक सीन की शूटिंग की. रिभु दासगुप्ता निर्देशित फिल्म 'टीई3एन' में अमिताभ विद्या बालन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आएंगे. उन्होंने मंगलवार को ट्विटर पर कुछ तस्वीरें साझा की.

Advertisement

इसमें से एक तस्वीर में अमिताभ ने काली शर्ट में नजर आ रहे हैं, जबकि उनकी भावभंगिमा बेहद गंभीर है. उन्होंने तस्वीर का शीर्षक लिखा, 'कब्रिस्तान में 'टीई3एन' की शूटिंग.. स्वाभाविक शांति.'

एक अन्य तस्वीर में वह दिवंगत हो चुके लोगों को पुष्पांजलि अर्पित करते नजर आ रहे हैं. सुजॉय घोष निर्मित 'टीई3एन' 2016 में प्रदर्शित होने वाली है.

इस बीच, अमिताभ बिजॉय नाम्बियार की फिल्म 'वजीर' में नजर आएंगे, जिसमें फरहान अख्तर, अदिति राव हैदरी और नील नितिन मुकेश जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म आठ जनवरी को रिलीज होगी.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement