scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन ने की हेल्थकेयर वर्कर्स की तारीफ, बताया भगवान के दूत

जब से अमिताभ बच्चन अस्पताल में भर्ती हुए हैं वे कई बार डॉक्टर्स और नर्सेज का धन्यवाद कर चुके हैं. बिग बी ने उन्हें हाथ जोड़कर नमन भी किया है. अमिताभ अपनी हेल्थ को लेकर भी फैंस को अपडेट देते रहते हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन मुंबई के नानावटी अस्पताल में कोरोना का ट्रीटमेंट ले रहे हैं. इस बीच एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. अमिताभ अपने फैंस से मन का हाल शेयर करते रहते हैं. बिग बी ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में हेल्थकेयर वर्कर्स की तारीफ की है. उन्हें व्हाइट पीपीई किट पहनने वालों को भगवान का एंजेल बताया है.

बिग बी ने की हेल्थकेयर वर्कर्स की तारीफ

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट के कैप्शन में लिखा- वे मुश्किल से मुश्किल हालातों में काम करते हैं, ताकि हम सुरक्षित रह सकें. सफेद पीपीई किट पहने डॉक्टर, नर्स, सपोर्ट स्टाफ सब भगवान के दूत हैं. बिजी रहने के बावजूद वे अपने मरीज के लिए दुआ मांगने का समय निकालते हैं. अमिताभ ने पोस्ट में हेल्थकेयर वर्कर्स द्वारा रोजाना की जाने वाली प्रार्थना को शेयर किया है.

Advertisement

बता दें, जब से अमिताभ बच्चन अस्पताल में भर्ती हुए हैं वे कई बार डॉक्टर्स और नर्सेज का धन्यवाद कर चुके हैं. बिग बी ने उन्हें हाथ जोड़कर नमन भी किया है. अमिताभ अपनी हेल्थ को लेकर भी फैंस को अपडेट देते रहते हैं. अमिताभ और अभिषेक बच्चन अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं ऐश्वर्या और आराध्या कोरोना निगेटिव पाए जाने के बाद डिस्चार्ज हो गए.

नेपोटिज्म से गर्लफ्रेंड पर शिफ्ट हुआ सुशांत सिंह सुसाइड केस, अब CBI के जरिए सियासत

अजान से लेकर म्यूजिक माफिया के खुलासों तक, जब विवादों में रहे सोनू निगम

अमिताभ बच्चन अस्पताल में समय बिताने के लिए काफी कुछ कर रहे हैं. ब्लॉग लिखते हैं. पिता की कविताओं को याद करते हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. इस बीच बुधवार को बिग बी ने मुंशी प्रेमचंद की कुछ लाइनें शेयर की थीं. अमिताभ ने ट्वीट में लिखा, "संसार में गऊ (गाय) बनने से काम नहीं चलता, जितना दबो, उतना ही दबाते हैं." वे पिता की कविताएं भी फैंस संग साझा करते रहते हैं.

Advertisement
Advertisement