सीनियर डॉन अमिताभ बच्चन ने जूनियर डॉन शाहरुख खान की फरमाइश पर फिल्म डॉन के पोस्टर पर ऑटोग्राफ दिए.
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि फोटो शूट के बाद शाहरुख ने मुझ से डॉन के ओरिजनल पोस्टर पर साइन करने के लिए कहा.
आजकल पुराने ओरिजनल पोस्टर रेयर होते जा रहे हैं. हाल ही में हिंदी सिनेमा के तीन दिग्गज दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान भारतीय सिनेमा के 100 साल को लेकर एक फोटो शूट के लिए जुटे थे.
वैसे भी 1978 की बिग बी की हिट फिल्म डॉन के रीमेक में शाहरुख नजर आए थे. फिल्म को फरहान अख्तर ने डायरेक्ट किया था.