scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन ने शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में कही ये बातें

शत्रुघ्न सिन्हा पर लिखी गई किताब के लॉन्च पर महानायक अमिताभ बच्चन ने शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में शेयर की कई दिलचस्प बातें.

Advertisement
X

Advertisement

महानायक अमिताभ बच्चन पिछले दिनों शत्रुघ्न सिन्हा की किताब के लॉन्च पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे, इस मौके पर अमिताभ ने शत्रुघ्न के बारे में कई शानदार बातें शेयर कीं. आइए जानते हैं अमिताभ बच्चन ने अपने जमाने शानदार एक्टर शत्रुघ्न के बारे में क्या कहा:

 इस खास मौके पर आप क्या कहना चाहते हैं?
सबसे पहले तो मैं शत्रु (शत्रुघ्न) का आभार प्रकट करना चाहता हूं कि‍ उन्होंने मुझे आज किताब के लॉन्च पर आमंत्रित किया है.

आपकी शत्रुघ्न सिन्हा से मुलाकात कब हुई थी?
जब मैं फिल्मों में काम करने के लिए मैं इंडस्ट्री में शामिल होने आया तब मेरी शत्रुघ्न से मुलाकात हुई, उन दिनों इनके पास काम होता था और हम नए-नए आये हुए थे, उस लिहाज से शत्रुघ्न मेरे सीनियर हैं, लेकिन उम्र में शायद 4-5 साल छोटे हैं.

Advertisement

शत्रुघ्न के बारे में आप क्या जानते हैं?
इनका जीवन बड़ा ही विचित्र और अद्भुत रहा है. इनके परिवार में राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न हैं साथ ही जब इन्होने मुंबई में घर खरीदा तो उसका नाम भी 'रामायण' रखा.

कुछ खास बात आप शेयर करना चाहते हैं?
हमारी फिल्म इंडस्ट्री में कोई भी ऐसा उदाहरण नहीं है जहां एक विलेन के आने पर तालियां बजती थीं, लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा जब भी स्क्रीन पर आते थे, तालियों की गड़गड़ाहट होती थी. ये बहुत ही खास बात हुआ करती थी. खलनायक के बाद शत्रुघ्न नायक बन गए और उन्होंने नायक के रूप में भी बहुत सारी ख्याति अर्जित की.

शत्रुघ्न सिन्हा तो राजनीती में भी गए?
जी, खलनायक फिर नायक, उसके बाद शत्रुघ्न राजनीति में गए, वहां भी इन्होने अच्छा काम किया, ऐसे बहुत ही कम उदाहरण हैं और मेरे जानने में तो कोई भी नहीं है जिसने हर क्षेत्र में अपना परचम लहराया हो.

सुना है शत्रुघ्न शूटिंग के लिए हमेशा लेट पहुंचते थे?
जी, ये शुरू से ही ऐसे थे, कहीं भी जाने के लिए इनको वक्त की पाबंदी नहीं थी. कई बार फिल्में देखने के लिए भी जब हम जाते थे, तो हमेशा 40 -45 मिनट लेट ही पहुंचते थे और इनकी वजह से हमें भी देरी हो जाती थी. यहां तक की फ्लाइट पकड़ने के दौरान भी एयरपोर्ट पर कर्मचारी लोग इन्हे खास तौर पर बुलाने आते थे.

Advertisement

सुना है शूटिंग में जब आप चले जाते थे तब शत्रुघ्न सेट पर आते थे?
जी, बिल्कुल सही सुना है, अच्छी बात ये होती थी कि‍ यह अपना काम करने के बाद ही जाते थे. मुझे ताज्जुब होता था की हम दोनों एक साथ काम के लिए निकलते थे लेकिन ये हमेशा देरी से ही पहुंचते थे, (हंसते हुए) ना जाने कहा चले जाया करते थे.

कुछ ऑन सेट हुए वाकये को शेयर कीजिये?
मुझे याद है जब 'बॉम्बे टू गोवा' की शूटिंग चल रही थी और शत्रुघ्न का शॉट हो गया, तो वो चले गए और फिर मेरा, अरुणा ईरानी के साथ शूट चल रहा था, हम दोनों डायलाग बोल रहे थे तभी अचानक से एक धुएं का छल्ला हम दोनों के बीच आया और पता चला की शत्रुघ्न पीछे सिगरेट पी रहे थे. इनकी वजह से सभी का ध्यान भटक रहा था.

सुना है आपके और शत्रुघ्न के बीच अनबन भी हो गई थी?
जी, शत्रुघ्न उम्र में हमसे छोटे हैं, और मेरा मानना है कि‍ जो छोटे होते हैं उनका बड़ों पर लांछन करने का अधिकार होता है. तो मैं उसको स्वीकारता हूं क्योंकि अगर ये दोस्ती का रिश्ता ना होता, तो ये लेन-देन भी ना होता. घर के छोटों का बहुत बड़ा महत्व होता है. वैसे भी कहावत है ना, 'देखन में छोटन लागें, घाव करें गंभीर'.

Advertisement
Advertisement