scorecardresearch
 

अमिताभ बोले- KBC की भाषा हिंदी, लेकिन बोलने के लिए मजबूर नहीं करता

अमिताभ बच्चन ने हिंदी को लेकर युवाओं को जागरूक किया है. इस दौरान उन्होंने अपने पॉपुलर टीवी शो केबीसी की भाषा की भी बात की.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

अमिताभ बच्चन को उम्मीद है कि बॉलीवुड अभिनेताओं की नई पीढ़ी अत्यधिक पश्चिमी होने के बजाए हिंदी का अधिक उपयोग करेगी. बच्चन को हिंदी पर उनकी पकड़ के लिए जाना जाता है. जब उनसे पूछा गया कि हिंदी फिल्मों के अभिनेता हिंदी का प्रयोग कम कर रहे हैं और अत्यधिक पश्चिमी होते जा रहे हैं, जिस पर उन्होंने कहा, "हां, मैं इस बात से सहमत हूं."

उन्होंने कहा, "असल में, इन दिनों जब मुझे रोमन हिंदी में कुछ भी लिखा मिलता है, तो मैं उसे उस व्यक्ति के पास वापस भेजता हूं और उसे देवनागरी लिपि में लिखने के लिए कहता हूं."

अमिताभ ने कहा, "जब बात केबीसी शो की आती है, तो मैं किसी को भी किसी चीज के लिए मजबूर नहीं करता, लेकिन शो की भाषा हिंदी है, इसलिए मैं हिंदी में बोलता हूं. अगर यह युवा पीढ़ी को हिंदी बोलने के लिए प्रोत्साहित करता है तो यह अच्छा है."

Advertisement

बता दें कि अमिताभ का कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10, 3 सितंबर से टीवी पर प्रसारित होगा. कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10 के लिए अमिताभ बच्चन मीडिया से मुखातिब हुए थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के कई सारे सवालों के जवाब दिए. एक पत्रकार ने अमिताभ बच्चन से पूछा कि क्या आप शो में प्रतियोगी बनना चाहेंगे, तो उन्होंने इसपर कहा- ''अगर मैं शो में प्रतियोगी की तरह आऊंगा तो हार जाऊंगा. मैं 2-3 सवालों से ज्यादा के जवाब नहीं दे सकता.''

कुछ समय पहले सलमान खान ने 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट करने की इच्छा जताई थी, जिस पर उन्होंने कहा- ''अगर वो ऐसा करना चाहते हैं तो उनका बहुत-बहुत स्वागत है. मैं खुद उन्हें शो को होस्ट करने के लिए अमंत्रित करता हूं.''

Advertisement
Advertisement