scorecardresearch
 

अमिताभ की फिल्मों की स्क्रिप्ट फाइनल करती हैं श्वेता, ब‍िग बी ने खुद बताया

अमिताभ ने बुधवार को श्वेता के पहले उपन्यास 'पैराडाइज टावर्स' के लॉन्च पर बताया, श्वेता कई बार मुझे स्क्र‍िप्ट फाइनल करने में मदद करती हैं.

Advertisement
X
श्वेता-जया-अमिताभ
श्वेता-जया-अमिताभ

Advertisement

बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि उनकी बेटी श्वेता बच्चन सही कहानी चुनने में उनकी बहुत मदद करती हैं. अमिताभ ने बुधवार को श्वेता के पहले उपन्यास 'पैराडाइज टावर्स' के लॉन्च के मौके पर मीडिया को इस बात की जानकारी दी.

अमिताभ ने कहा, "वह परिवार में सबसे बेहतरीन अदाकार हैं. वह चीजों को बहुत समझदारी से देखती हैं और घर, शहर, देश या दुनिया में होने वाली कई घटनाओं पर मैं उनकी राय लेता हूं. उनके पास अपने विचार हैं. कई बार हम उस फिल्म के नतीजे पर भी चर्चा करते हैं जिसमें मैंने काम किया हो या उन्होंने देखा हो. मुझे कहना होगा कि वह हमेशा सही होती हैं."

बिग बी ने कहा, "जब वह कहती हैं कि फिल्म अच्छा करेगी, तब फिल्म बेहतरीन प्रदर्शन करती है. जब वह कहती हैं कि फिल्म अच्छा नहीं कर पाएगी, तब फिल्म अच्छा नहीं करती. कई बार मैंने उनके साथ फिल्म की कहानी भी साझा की है. मुझे दुख है कि मैं पहले ऐसा नहीं कर पाया लेकिन हाल में उन्होंने मेरी बहुत मदद की है. मैं जिस चीज पर काम करता हूं, उस पर बहुत समझदारी से मुझे अपने विचार देती हैं."

Advertisement

करण जौहर की तरह स्क्रीनप्ले को पसंद करती है श्वेता, बोलीं जया बच्चन

जब श्वेता की मां जया बच्चन से यह पूछा गया कि वह अपनी बेटी के लेखिका बनने पर कैसा महूसस कर रही हैं, तो उन्होंने कहा, "मैं जानती थी कि वह ऐसा करेगी. जब वह छोटी थी, तभी मुझे यह एहसास हो गया था कि वह लिखेगी. यह एक मां की दूरदर्श‍िता थी और मैं समझती हूं कि वह करण जौहर के स्क्रीनप्ले लिखने के तरीके से प्रेरित है."

"क्योंकि जिस तरह से वह अपनी फिल्मों में किरदार के बारे में जानकारी देते हैं, उसी का उपयोग श्वेता ने अपनी किताब में भी किया है."

पैराडाइज टावर्स की कहानी मुंबई के एक अपार्टमेंट बिल्डिंग में रहने वाले निवासियों के इर्द-गिर्द घूमती है.

Advertisement
Advertisement