अमिताभ बच्चन-तापसी पन्नू स्टारर 'पिंक' दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स को भी काफी पसंद आ रही है. बेजोड़ कहानी और शानदार डायलॉग्स से सजी यह फिल्म सभी लड़कों और लड़कियों को देखने की सलाह दी जा रही है.
लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म का क्लाइमेक्स पहले कुछ और होने वाला था लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया. जी हां, फिल्म की एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने एक इंटरव्यू में कहा, 'पहले के प्लॉट के मुताबिक सारे फैक्ट्स और सुबूत लड़कियों के खिलाफ होने के कारण तापसी यानी कि मीनल केस हार जाती है. लेकिन दर्शकों को ध्यान में रखते हुए इसके क्लाइमेक्स को बदल दिया गया और फिल्म में मीनल को केस जीतता हुआ दिखाया गया. इसके जरिए लोगों को बुराई के खिलाफ लड़ने के लिए मोटीवेट किया गया है.'
अब सोचने वाली बात यह है कि अगर फिल्म में मीनल केस हार जाती तो दर्शकों का रिएक्शन क्या होता. यह फिल्म लोगों को बेहद पसंद आ रही है और देश के कई हिस्सों में इसे टैक्स-फ्री करने की बात भी चल रही है.