scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अपशब्द कहने वालों को किया शुक्रिया

भारतीय फिल्म जगत के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर 1.7 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर हो गए हैं. अमिताभ ने अपने सभी फैन्स का शुक्रिया अदा किया और उन्हें अपशब्द कहने वालों को भी धन्यवाद दिया.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

भारतीय फिल्म जगत के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर 1.7 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर हो गए हैं. अमिताभ ने अपने सभी फैन्स का शुक्रिया अदा किया और उन्हें अपशब्द कहने वालों को भी धन्यवाद दिया.

Advertisement

सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को अपना 'विस्तारित परिवार (ईएफ)' कहने वाले अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा, '1.7 करोड़ फॉलोवर. मेरे सभी ईएफ और गैर-ईएफ को शुक्रिया. मेरी तारीफ करने वालों को धन्यवाद और उनको भी जिन्होंने मुझे अपशब्द कहे.'

अमिताभ ने इसके बाद अपने फैन्स की बढ़ती संख्या को दर्शाने वाला एक फोटो भी शेयर किया. वह फैन्स जो हर रोज उनके घर के बाहर उनकी एक झलक पाने के लिए खड़े होते हैं. कई सालों से अमिताभ के फैन्स उनके घर के बाहर खड़े होते आ रहे हैं और वह हर रोज अपने घर के बाहर आकर हाथ हिलाकर अपने फैन्स का अभिनंदन करते हैं.

अभिनेता ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, '1.7 करोड़. और इससे भी ज्यादा रविवार को मेरे शुभचिंतक.'

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement