भारतीय फिल्म जगत के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर 1.7 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर हो गए हैं. अमिताभ ने अपने सभी फैन्स का शुक्रिया अदा किया और उन्हें अपशब्द कहने वालों को भी धन्यवाद दिया.
सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को अपना 'विस्तारित परिवार (ईएफ)' कहने वाले अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा, '1.7 करोड़ फॉलोवर. मेरे सभी ईएफ और गैर-ईएफ को शुक्रिया. मेरी तारीफ करने वालों को धन्यवाद और उनको भी जिन्होंने मुझे अपशब्द कहे.'
T 2001 - 17 MILLION !! FOLLOWERS !!! Thank you all Ef and non Ef and to be Ef .. thank you all that compliment me, and those that abuse too.
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 20, 2015
T 2001 - 17 Million !!! Yeaaaaaahhhhhhhh !! and more than that the well wishers of Sunday today !! Blessed beyond !! pic.twitter.com/ZPuLT1ioIz
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 20, 2015
अमिताभ ने इसके बाद अपने फैन्स की बढ़ती संख्या को दर्शाने वाला एक फोटो भी शेयर किया. वह फैन्स जो हर रोज उनके घर के बाहर उनकी एक झलक पाने के लिए खड़े होते हैं. कई सालों
से अमिताभ के फैन्स उनके घर के बाहर खड़े होते आ रहे हैं और वह हर रोज अपने घर के बाहर आकर हाथ हिलाकर अपने फैन्स का अभिनंदन करते हैं.
अभिनेता ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, '1.7 करोड़. और इससे भी ज्यादा रविवार को मेरे शुभचिंतक.'
इनपुट: IANS