scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन को सालों बाद क्यों लग रहा है कि वे गलत जॉब में हैं?

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में वे शाहरुख खान के साथ सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म बदला को लेकर हंसी मज़ाक के चलते सुर्खियों में थे. अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर ट्विटर पर मज़ेदार ट्वीट किया है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में वे शाहरुख खान के साथ सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म 'बदला' को लेकर हंसी मज़ाक के चलते सुर्खियों में थे. अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर ट्विटर पर मज़ेदार ट्वीट किया है. दरअसल, एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा था जो दुनिया की मशहूर कंपनियों के बारे में था. ये ट्वीट इन कंपनियों की कमाई के बारे में था.

ट्वीट में लिखा था - एमेजॉन 28.3 मिलियन डॉलर्स प्रति घंटा, एप्पल 27.5 मिलियन डॉलर्स प्रति घंटा, गूगल 17.2 मिलियन डॉलर्स प्रति घंटा, माइक्रोसॉफ्ट 14.5 मिलियन डॉलर्स प्रति घंटा, इंटेल 7.6 मिलियन डॉलर्स प्रति घंटा, फेसबुक 7.1 मिलियन डॉलर्स प्रति घंटा, नेटफ्लिक्स 2.1 डॉलर्स प्रति घंटा.  

इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अमिताभ ने लिखा, क्या सच में ऐसा है? मुझे लगता है कि हम गलत जॉब में हैं.

Advertisement

अमिताभ एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी मशहूर रहे हैं. कुछ दिनों पहले अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के बीच ट्विटर पर मजेदार बहस भी हुई थी. दरअसल, अमिताभ ने अपने ट्वीट में कहा था कि उनकी फिल्म बदला को फिल्म के प्रोड्यूसर, डिस्ट्रीब्यूटर या लाइन प्रोड्यूसर्स द्वारा किसी तरह की तारीफ नहीं मिल रही है.

View this post on Instagram

Those singing together selfies ..

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

दरअसल, अमिताभ ने अपने एक फैन को रिप्लाई किया था और बदला फिल्म के कलेक्शन पर बात नहीं करने को लेकर दुख जताया था. उन्होंने कहा था कि मुझे लगता है कि वक्त आ गया है कि हम इस फिल्म की उस सफलता पर बात करें जिसके बारे में खास बात नहीं हुई है. क्योंकि ना तो फिल्म के प्रोड्यूसर, ना ही ड्रिस्टीब्यूटर, ना लाइन प्रोड्यूसर और ना ही इंडस्ट्री के किसी शख़्स द्वारा फिल्म की सफलता पर कोई बात की गई है. 

View this post on Instagram

पत्नी- शादी से पहले तुम मुझे होटल, सिनेमा, और न जाने कहां- कहां घुमाते थे शादी हुई तो घर के बाहर भी नहीं ले जाते.. पति- क्या तुमने कभी किसी को... चुनाव के बाद प्रचार करते देखा है 🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर शाहरुख खान ने जवाब दिया था. शाहरुख फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं, उन्होंने ट्विटर पर लिखा, सर हम तो इंतज़ार कर रहे हैं कि आप पार्टी कब दे रहे हैं हम सबको. हम रोज़ जलसा के बाहर इंतजार करते हैं. अमिताभ ने भी शाहरुख की इस बात का करारा जवाब दिया और लिखा, "ओए, फिल्म में काम हमने किया, प्रोड्यूस आपने किया, प्रमोशन्स में निस्वार्थ योगदान हमने दिया, अब पार्टी भी हम दें ? जलसा के बाहर वैसे भी कोई नहीं आता."

Advertisement

View this post on Instagram

#Aukaat song from Badla: link in bio Happy that Wing Co Abhinandan comes home .. 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 @taapsee @sujoyghosh @iamsrk @gaurikhan @sunirkheterpal @AkshaiPuri @_gauravverma @redchilliesent #AzureEntertainment #ClintonCerejo @duhjizzy @sidkaushal22 @boscomartis @caesar2373 @gaurikhan #SunirKheterpal #GauravVerma @zeemusiccompany

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

अमिताभ का ये जवाब काफी वायरल हुआ था. गौरतलब है कि तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई करने में कामयाब हुई थी.

Advertisement
Advertisement