scorecardresearch
 

'एस्ट्रा फोर्स' कार्टून में बिग बी नजर आएंगे सुपरहीरो अवतार

'पा' और 'पीकू' जैसी हिट फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद अमिताभ बच्चन अब छोटे पर्दे पर कार्टून शो में सुपरहीरो अवतार के जरिए फैन्स का मन लुभाएंगे.

Advertisement
X
Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

'पा' और 'पीकू' जैसी हिट फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद अमिताभ बच्चन अब छोटे पर्दे पर कार्टून शो में सुपरहीरो अवतार के जरिए फैन्स का मन लुभाएंगे.

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने अपने इस नए अवतार के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी.

एक सूत्र ने कहा कि 72 साल के महानायक ने 'एस्ट्रा फोर्स' कार्टून के लिए एंटरटेनमेंट कंपनी ग्राफिक इंडिया और डिजनी से हाथ मिलाया है. इस सुपरहीरो की रचना अमिताभ और ग्राफिक इंडिया के सीईओ और सहसंस्थापक शरद देवराजन को करनी है. अमिताभ बच्चन के सुपरहीरो अवतार वाली इस काटूर्न सी‍रीज को डिजनी चैनल लॉन्च करेगा. यह कार्टून हंसी-मजाक, मारधाड़ , रोमांच और रहस्य से भरपूर बताया गया है.

अमिताभ छोटे पर्दे पर इससे पहले रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सूत्रधार के रूप में और धारावाहिक 'युद्ध' में मुख्य भूमिका में नजर आ चुके हैं.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement