'पा' और 'पीकू' जैसी हिट फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद अमिताभ बच्चन अब छोटे पर्दे पर कार्टून शो में सुपरहीरो अवतार के जरिए फैन्स का मन लुभाएंगे.
अमिताभ बच्चन ने अपने इस नए अवतार के बारे में ट्वीट कर जानकारी
दी.
T 1898 - ASTRA the Force a Tv
animated series with yours truly the superhero ...!! Blessings and love needed ! pic.twitter.com/l75P0F6RPD
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 15, 2015
एक सूत्र ने कहा कि 72 साल के महानायक ने 'एस्ट्रा फोर्स' कार्टून के लिए एंटरटेनमेंट कंपनी ग्राफिक इंडिया और डिजनी से हाथ मिलाया है. इस सुपरहीरो की रचना अमिताभ और ग्राफिक इंडिया के सीईओ और सहसंस्थापक शरद देवराजन को करनी है. अमिताभ बच्चन के सुपरहीरो अवतार वाली इस काटूर्न सीरीज को डिजनी चैनल लॉन्च करेगा. यह कार्टून हंसी-मजाक, मारधाड़ , रोमांच और रहस्य से भरपूर बताया गया है.
अमिताभ छोटे पर्दे पर इससे पहले रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सूत्रधार के रूप में और धारावाहिक 'युद्ध' में मुख्य भूमिका में नजर आ चुके हैं.
इनपुट: IANS