शनिवार से शुरू होने जा रहे प्रो कबड्डी लीग की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान अमिताभ बच्चन राष्ट्रगान गाते हुए नजर आएंगे और इस बड़े सम्मान के लिए अमिताभ ने ट्वीट भी किया.
महानायक अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'आज मैं स्टार स्पोर्ट्स पर प्रो कबड्डी लीग के शुभारंभ पर राष्ट्रगान लाइव गाऊंगा. एक ऐसा सम्मान है जिसे शब्दों में व्यक्त करना मुमकिन नहीं है'.
T 1934 -आज मैं राष्ट्र गान , भारत की जनता के समक्ष गाने
जा रहा हूँ। 7:50 pm Star Sports, ProKabaddi pic.twitter.com/gdBS5odsez
— Amitabh Bachchan
(@SrBachchan) July 18, 2015
वैसे अमिताभ ने इस कबड्डी लीग का एंथम गीत भी खुद ही कंपोज किया है और गाया है. आज का पहला मैच भी अभिषेक बच्चन की टीम जयपुर और मुंम्बई के बीच है.
इस समारोह में आमिर खान और साथ ही कई सितारों के भी पहुंचने की संभावना है.