सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आमिर खान को कहा, 'Welcome to the club' और यह सुनकर कॉन्फ्रेंस में मौजूद सभी लोग हंस पड़े.
दरअसल हुआ यूं कि आमिर खान का जन्मदिन 14 मार्च को है और जब अमिताभ बच्चन से आग्रह किया गया कि आप आमिर को क्या बधाई देना चाहेंगे तो अमिताभ ने कहा, 'Welcome to the club'. अमिताभ ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि आमिर इस साल 50 साल के होने जा रहे हैं. हालांकि आमिर खान खुद को अभी भी यंग मानते हैं. एक दफा उन्होंने कहा था, 'अभी तो मैं 18 साल का ही हुआ हूं.'
इस बार आमिर खान के जन्मदिन का जश्न मुंबई के पास लोनावला में मनाया जाने वाला है और इसकी पूरी तैयारी उनकी पत्नी किरण राव ने की है. आमिर के खास दोस्त सलमान खान और इंडस्ट्री की कई जानी मानी हस्तियां इस जश्न में शामिल होने वाली हैं.