scorecardresearch
 

आखि‍र अमिताभ बच्चन ने आमिर खान से क्यों कहा, 'Welcome to the club?'

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आमिर खान को कहा, 'Welcome to the club' और यह सुनकर कॉन्फ्रेंस में मौजूद सभी लोग हंस पड़े.

Advertisement
X
Amitabh bachchan and Aamir Khan
Amitabh bachchan and Aamir Khan

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आमिर खान को कहा, 'Welcome to the club' और यह सुनकर कॉन्फ्रेंस में मौजूद सभी लोग हंस पड़े.

Advertisement

दरअसल हुआ यूं कि‍ आमिर खान का जन्मदिन 14 मार्च को है और जब अमिताभ बच्चन से आग्रह किया गया कि आप आमिर को क्या बधाई देना चाहेंगे तो अमिताभ ने कहा, 'Welcome to the club'. अमिताभ ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि आमिर इस साल 50 साल के होने जा रहे हैं. हालांकि आमिर खान खुद को अभी भी यंग मानते हैं. एक दफा उन्होंने कहा था, 'अभी तो मैं 18 साल का ही हुआ हूं.'

इस बार आमिर खान के जन्मदिन का जश्न मुंबई के पास लोनावला में मनाया जाने वाला है और इसकी पूरी तैयारी उनकी पत्नी किरण राव ने की है. आमिर के खास दोस्त सलमान खान और इंडस्ट्री की कई जानी मानी हस्तियां इस जश्न में शामिल होने वाली हैं.

Advertisement
Advertisement