भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सितारे अमिताभ बच्चन आज ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रहे हैं. मुंबई लोकल में सफर करने वालों ने संडे की सुबह अपने साथ एक बेहद खास यात्री को देखा. महानायक अमिताभ बच्चन मुंबई लोकल में सफर कर रहे थे. लोकल में सफर करने वाले यात्री अमिताभ बच्चन को अपने बीच बैठा देख हैरान रह गए. सुबह से ट्विटर पर #BigBAurHeroKaSafar ट्रेंड कर रहा है.
मुंबई की लाइफलाइन मानी जाने वाली मेट्रो में रोजाना की तरह आज भी लोग सफर कर रहे थे. लेकिन आज का मंजर बिल्कुल अलहदा था. अमिताभ बच्चन लोकल में बैठे हुए थे. उनके साथ रियल लाइफ हीरो सौरव हाथ में गिटार लेकर गाने गा रहा था. अमिताभ भी उसके साथ गुनगुना रहे थे. लोगों को एकबारगी तो यह यकीन ही नहीं हुआ कि उनके सामने बैठा शख्स बॉलीवुड का महानायक है. इसके बाद सेल्फियों और ट्विटर अपडेट की होड़ लग गई.
दरअसल अमिताभ अपने शो आज की रात है जिंदगी में असल जिंदगी में अच्छा काम करने वाले लोगों को सम्मानित करते हैं. ऐसे ही एक शख्स हैं सौरव. सौरव ने लोकल में अमिताभ के साथ गाना गाकर कैंसर के मरीजों के लिए पैसे जमा कर रहे थे. अमिताभ के साथ टीवी कलाकार हुसैन भी मौजूद थे.
He not just says but also does it. @SrBachchan goes out of way for joy ride & now #BigBAurHeroKaSafar pic.twitter.com/Wq086S9MKW
— Desi Diva (@style_icon13) November 15, 2015
Only @SrBachchan could do it. He sang with real life hero Saurabh in a local.Rt & show respect #BigBAurHeroKaSafar pic.twitter.com/U8mXvEwhsP
— Jharna Karfa (@JKarfa) November 15, 2015
Our hero Saurabh#AKRHZ.On his way2 work he sings n entertains ppl in trains n gives d earnings twrds cancer patients pic.twitter.com/3ktHygbAv4
— Hussain Kuwajerwala (@Hussainkk12) November 15, 2015
Guess who surprises us @SrBachchan Jamming n selfie session in d local train wid Big B .Best journey ever @StarPlus pic.twitter.com/CS2vIEKTFO
— Hussain Kuwajerwala (@Hussainkk12) November 15, 2015