scorecardresearch
 

लोग हो गए हैरान जब मुंबई लोकल में नजर आए अमिताभ बच्चन

भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सितारे अमिताभ बच्चन आज ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रहे हैं. मुंबई लोकल में सफर करने वालों ने संडे की सुबह अपने साथ एक बेहद खास यात्री को देखा. महानायक अमिताभ बच्चन मुंबई लोकल में सफर कर रहे थे. लोकल में सफर करने वाले यात्री अमिताभ बच्चन को अपने बीच बैठा देख हैरान रह गए. सुबह से ट्विटर पर #BigBAurHeroKaSafar ट्रेंड कर रहा है.

Advertisement
X
मुंबई लोकल में अमिताभ
मुंबई लोकल में अमिताभ

भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सितारे अमिताभ बच्चन आज ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रहे हैं. मुंबई लोकल में सफर करने वालों ने संडे की सुबह अपने साथ एक बेहद खास यात्री को देखा. महानायक अमिताभ बच्चन मुंबई लोकल में सफर कर रहे थे. लोकल में सफर करने वाले यात्री अमिताभ बच्चन को अपने बीच बैठा देख हैरान रह गए. सुबह से ट्विटर पर #BigBAurHeroKaSafar ट्रेंड कर रहा है.

Advertisement

मुंबई की लाइफलाइन मानी जाने वाली मेट्रो में रोजाना की तरह आज भी लोग सफर कर रहे थे. लेकिन आज का मंजर बिल्कुल अलहदा था. अमिताभ बच्चन लोकल में बैठे हुए थे. उनके साथ रियल लाइफ हीरो सौरव हाथ में गिटार लेकर गाने गा रहा था. अमिताभ भी उसके साथ गुनगुना रहे थे. लोगों को एकबारगी तो यह यकीन ही नहीं हुआ कि उनके सामने बैठा शख्स बॉलीवुड का महानायक है. इसके बाद सेल्फियों और ट्विटर अपडेट की होड़ लग गई.

दरअसल अमिताभ अपने शो आज की रात है जिंदगी में असल जिंदगी में अच्छा काम करने वाले लोगों को सम्मानित करते हैं. ऐसे ही एक शख्स हैं सौरव. सौरव ने लोकल में अमिताभ के साथ गाना गाकर कैंसर के मरीजों के लिए पैसे जमा कर रहे थे. अमिताभ के साथ टीवी कलाकार हुसैन भी मौजूद थे.

Advertisement

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement