बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इस वक्त बुल्गारिया में हैं. वो यहां अपनी आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर रहे हैं. उनके साथ ब्रह्मास्त्र की टीम मौजूद है. बुल्गारिया में अमिताभ ने पूरी टीम को समोसा पार्टी दी. इसे उन्होंने अपनी उपलब्धि करार दिया.
टीम को समोसे और वडा पाव खिलाने की जानकारी अमिताभ ने ट्वीट के जरिए दी. मंगलवार को उन्होंने ट्वीट किया, "बुल्गारिया के सोफिया में ब्रह्मास्त्र की पूरी टीम को वडा पाव और समोसा खिलाना बड़ी उपलब्धि थी."
T 2883 - Feeding the entire unit of 'Brahmastra' in the wilds of Sofia, Bulgaria with 'vada pau' and 'samosa', was quite an accomplishment, by moi ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 31, 2018
तो क्या बॉक्स ऑफिस के लिए प्रोजेक्टेड है आलिया-रणबीर की लवस्टोरी?
बता दें कि प्रभास की फिल्म बाहुबली की तरह ब्रह्मास्त्र, बॉलीवुड का बड़ा प्रोजेक्ट है. यह कई हिस्सों में बनाया जा रहा है. इसका पहला हिस्सा अगले साल 15 अगस्त को रिलीज करने की योजना है. अमिताभ के अलावा रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और नागार्जुन मुख्य भूमिकाओं में हैं.
'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के दौरान मौनी रॉय-आलिया में हुई बॉन्डिंग
ब्रह्मास्त्र ऐसी पहली फिल्म होगी जिसमें अमिताभ के साथ आलिया और रणबीर दिखेंगे. इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं. अयान इससे पहले रणबीर के साथ 'वेक अप सिड' और 'ये जवानी है दीवानी' जैसी फिल्में बना चुके हैं.