कुछ दिनों पहले ही बिग बी ने ट्विटर पर अपने फॉलोवर्स कम होने की शिकायत की थी, जिसके चलते ट्विटर टीम ने उन्हें इसकी वजह भी बताई. अब अमिताभ ने ट्विटर से उनके फॉलोवर्स को बढ़ाने की मांग की है जिसके चलते वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. कई ट्रोलर्स अपने अपने अंदाज में इस ट्वीट का विरोध करते नजर आ रहे हैं.
27 साल बाद भी अमिताभ-ऋषि की जोड़ी हिट, 102 नॉट आउट ने इतने कमाए
बता दें हाल ही में अमिताभ ने ट्वीटर हाथ जोड़े हुए एक तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, अरे यार ट्विटर जी... यार अब तो हमारे नंबर्स बढ़ा दो... कब से इतना कुछ डाल रहे हैं... कुछ और करना हो, नंबर बढ़ाने के लिए तो बोलो...TJKBM.
अमिताभ बच्चन ने लिखा, बीमारी के बाद पता चला कौन है अपनाT 2795 - Arre yaar Twitter ji .. yaar ab toh hamare numbers badha do .. kab se itna kuch dal rahe hain .. kuch aur karna ho, number badhane ke liye to bolo🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 .. TJKBM !!! pic.twitter.com/V5L4AMJNGq
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 4, 2018
अब अमिताभ के इस ट्वीट पर लोग इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि अमिताभ बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख से जलते हैं क्योंकि शाहरुख की ट्विटर पर फॉलोवर्स की संख्या उनसे ज्यादा है. एक ट्रोलर ने लिखा, ये बहुत शर्मनाक है कि अमिताभ को शाहरुख से जलन है क्योंकि उनके बिग बी से ज्यादा फोलोवर्स हैं.
बता दें अमिताभ को ट्विटर पर फॉलो करने वालों की संख्या है 34.3 मिलियन जबकि शाहरुख के इस सोशल प्लेटफॉर्म पर 35.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
ट्रोलर्स अमिताभ के उनके ट्वीट में लिखे गए TJKBM के भी कई फनी मतलब निकाल रहे हैं. ट्विटर यूजर्स TJKBM को लिख रहे हैं 'ट्विटर जी की बड़ी महिमा' तो कुछ ने इस लिखा है 'ट्विटर जल्दी करोड़पति बना मुझे.'
बता दें ऐसा पहली बार नहीं है जब अमिताभ अपने किसी ट्वीट को लेकर ट्रोल हुए हैं. इससे पहले भी बिग बी ने उनके फॉलोवर्स कम होने पर ट्विटर को छोड़ने की धमकी दी थी. इसके बाद ट्विटर को खुद उन्हें ये बताने आना पड़ा था कि जिन फॉलोवर्स को हटाया गया है वे उनके फेक फैन्स थे.